‘मर्डर 3’ की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बॉस’ के उनके सहकलाकार अक्षय कुमार की सफलता की कहानी ने उन्हें खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया. एक्शन और नाटकीयता से पूर्ण फिल्म ‘बॉस’ में अदिति राव हैदरी अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी.
अदिति ने बताया, ‘‘हमेशा वक्त पर पहुंचने वाले अक्षय कुमार अनुशासन में रहते हैं और बेहद मेहनती भी हैं लेकिन कैमरे के पीछे वे मनोरंजक और हंसी मजाक करने वाले व्यक्ति बन जाते हैं. फिल्मी दुनिया में उन्होंने खुद का मुकाम बनाया है और इस जगह पर वे खुद ही पहुंचे हैं.’’ ‘बॉस’ एक एक्शन और नाटकीयता से पूर्ण फिल्म है जिसका निर्देशन एंथनी डीसूजा करेंगे. इससे पहले उन्होंने अक्षय, संजय दत्त और जाएद खान को मुख्य भूमिकाओं में लेकर फिल्म ‘ब्लू’ बनाई थी.
अदिति ने कहा, ‘‘फिल्म ‘बॉस’ बेहद मनोरंजक फिल्म है.. इस तरह की ये मेरी पहली फिल्म है. सेट पर मैं एकमात्र लड़की हूं. ‘बॉस’ में एक्शन, हास्य, रोमांस और ड्रामा के साथ कुछ बेहतरीन गीत हैं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को फिल्म जरुर पसंद आएगी.’’अभिनेता आमिर खान की पत्नी और फिल्मकार किरण राव अदिति की रिश्ते की बहन हैं और अभिनेत्री का कहना है कि वे उनके काम को देख देखकर बड़ी हुई हैं.