13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय की सफलता की कहानी से अदिति को मिली प्रेरणा

‘मर्डर 3’ की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बॉस’ के उनके सहकलाकार अक्षय कुमार की सफलता की कहानी ने उन्हें खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया. एक्शन और नाटकीयता से पूर्ण फिल्म ‘बॉस’ में अदिति राव हैदरी अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी. अदिति ने बताया, ‘‘हमेशा […]

‘मर्डर 3’ की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बॉस’ के उनके सहकलाकार अक्षय कुमार की सफलता की कहानी ने उन्हें खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया. एक्शन और नाटकीयता से पूर्ण फिल्म ‘बॉस’ में अदिति राव हैदरी अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी.

अदिति ने बताया, ‘‘हमेशा वक्त पर पहुंचने वाले अक्षय कुमार अनुशासन में रहते हैं और बेहद मेहनती भी हैं लेकिन कैमरे के पीछे वे मनोरंजक और हंसी मजाक करने वाले व्यक्ति बन जाते हैं. फिल्मी दुनिया में उन्होंने खुद का मुकाम बनाया है और इस जगह पर वे खुद ही पहुंचे हैं.’’ ‘बॉस’ एक एक्शन और नाटकीयता से पूर्ण फिल्म है जिसका निर्देशन एंथनी डीसूजा करेंगे. इससे पहले उन्होंने अक्षय, संजय दत्त और जाएद खान को मुख्य भूमिकाओं में लेकर फिल्म ‘ब्लू’ बनाई थी.

अदिति ने कहा, ‘‘फिल्म ‘बॉस’ बेहद मनोरंजक फिल्म है.. इस तरह की ये मेरी पहली फिल्म है. सेट पर मैं एकमात्र लड़की हूं. ‘बॉस’ में एक्शन, हास्य, रोमांस और ड्रामा के साथ कुछ बेहतरीन गीत हैं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को फिल्म जरुर पसंद आएगी.’’अभिनेता आमिर खान की पत्नी और फिल्मकार किरण राव अदिति की रिश्ते की बहन हैं और अभिनेत्री का कहना है कि वे उनके काम को देख देखकर बड़ी हुई हैं.

अदिति ने कहा, ‘‘मैं उनके काम, उनके चुनाव, उनकी बुद्धिमत्ता, उनकी प्रतिभा और उनके साहस को देखकर बड़ी हुई हूं. जब भी मैं उदास होती हूं और मुझे किसी की सलाह की जरुरत होती है तो मैं कुछ लोगों से बात करना पसंद करती हूं जिनमें किरण भी शामिल हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें