खबर है किम्यूजिक निर्देशक ए आररहमान ने भी अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने का मन बना लिया है. उनके बैनर का नाम वाय.एम.मूवीज होगा. गौर करनेवाली बात यह है कि वे हिंदी फिल्म के जरिए अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत करने की सोच रहे हैं.
सूत्रों की मानें, तो रहमान ने इस फिल्म की स्टोरी एक ऐसी टीम के साथ मिलकर फाइनल की है, जिसमें बॉलीवुड के एक्सपर्ट्स के साथ-साथ इंटरनैशनल एक्सपर्ट्स को भी शामिल किया गया है. अभी डायरेक्टर और कास्ट के बारे में कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है.
हालांकि, यह तो साफ ही है कि म्यूजिक रहमान कंपोज करेंगे. वैसे, रहमान ने इस बारे में ऑफिशल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है, पर कोई बात नहीं रहमान, हम भी देखते हैं आप कब तक अपना मुंह बंद रख पाएंगे.