मुंबई : स्वाइन फ्लू की चपेट में आयी बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के प्रशंसकों को इस खबर से काफी राहत मिलेगी कि अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. सोनम कपूर ने अपने चाहने वालों को यह खबर देने के साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.
गुजरात के राजकोट में सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग के दौरान 29 वर्षीय अभिनेत्री को स्वाइन फ्लू हो गया था. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए यहां लाया गया था। सोनम ने ट्वीटर के माध्यम से प्रशंसकों को धन्यवाद कहा. सोनम ने लिखा ‘‘मैं पहले से अच्छा महसूस कर रही हूं। स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’’