2003 की फिल्म कोई मिल गया के तीसरे भाग यानी कृष 3 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. 2006 में इस फिल्म का दूसरा भाग कृष को रिलीज किया गया था. इस साल दीपावली पर यानी 4 नवंबर को कृष 3 को रिलीज किया जाएगा.
फिल्म के एक्शन और फील के मामले यह अब तक की भारत की सबसे बेहतर एक्शन फिल्म हैं. ऋतिकरोशनइस बार भी सुपरहीरो के अवतार में दिखेंगे.इस फिल्म में ऋतिक तीन अवतारों में नजर आएंगे. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा विवेक ओबेरॉय और कंगना रणावत की मुख्य भूमिका है.