मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन अपने मस्तिष्क के ऑपरेशन के बाद वापसी के लिए तैयार हैं और अपनी सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 3’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं.ऋतिक ने ‘कृष 3’ का ट्रेलर जारी किए जाने के अवसर पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. मैं अपने प्रशंसकों का उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं. एक व्यक्ति की इच्छाशक्ति से बड़ा इस दुनिया में कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘ आज मैं एक व्यक्ति की सोच की वजह से यहां हूं और वह व्यक्ति मेरे पिता हैं. वह हिम्मत की मिसाल हैं.’’ ऋतिक को सिर में चोट लगने से सबडुरल हेमाटोमा नामक बीमारी हो गई थी. उनका पिछले महीने हिंदुजा हेल्थकेयर सजिर्कल में सफल ऑपरेशन हुआ था. अभिनेता दो महीने पहले अपनी फिल्म ‘बैंग बैंग’ के लिए स्टंट कर रहे थे और इसी दौरान उनके सिर में चोट लग गई थी.