बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान जल्द ही छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं. जी हां वे नये टीवी गेम शो की मेजबानी करते नजर आयेंगे. उनका यह नया शो एक नये चैनल पर मार्च महीने से शुरू होगा. शाहरुख ने मुबंई में अपने इस नये शो और नये चैनल का ऐलान किया. शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ की शूटिंग को लेकर भी व्यस्त हैं.
उनका शो गेम शो सवाल-जवाब पर आधारित होगा. लेकिन सवाल-जवाब गंभीर नहीं होंगे बल्कि मनोरंजन के तड़के के साथ होंगे. वहीं शाहरुख ने इस शो के बारे में कहा कि यह शो दर्शकों को बेहद पसंद आयेगा. मुझे भी ऐसे शो पसंद हैं.
आपको बता दें कि शाहरुख इससे पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) को होस्ट किया था लेकिन उनके होस्ट रहते हुए ‘केबीसी’ ज्यादा सफल नहीं हो पाया था. इसके बाद दोबारा अमिताभ बच्चन ने ही शो को होस्ट करने के लिए वापस बुलाया गया था.
वहीं इसके बाद शाहरुख ने एक और टीवी शो को होस्ट किया था जिसका नाम था ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’. मगर इस शो ने भी कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं की. इसके बाद शाहरुख टीवी से दूर ही चले गये. लेकिन अब वे नये गेम शो के साथ दोबारा धमाकेदार इंट्री करने वाले हैं.