स्वर कोकिला लता मंगेशकर को यश चोपड़ा सम्मान मिलने वाला है. दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा के नाम से सम्मान देने की परंपरा इसी साल से शुरू हुई है.
‘विजय’, ‘चांदनी’ और ‘लम्हे’ जैसी कई हिंदी फिल्म का निर्माण करने वाले उद्योगपति और नेता टी सुब्बारामी रेड्डी ने दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की याद में पुरस्कार की घोषणा की है. रेड्डी द्वारा संचालित टीएसआर फाउंडेशन हर साल यह अवार्ड देगा.
कांग्रेस नेता रेड्डी ने कहा कि पहले साल में हम यह सम्मान लता मंगेशकर को सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए दे रहे हैं. वह यशजी के काफी निकट थी और उन्होंने यश चोपड़ा की लगभग सभी फिल्मों में गाने गाए हैं.यश चोपड़ा की फिल्में यदि समाज के हर वर्ग में लोकप्रिय हुई हैं तो उसकी एक बड़ी वजह लता मंगेशकर के गाने भी रहे हैं.