बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर बने ''डाबर'' के ब्रांड एम्बेसेडर

नयी दिल्ली : रोजमर्रा इस्तेमाल की चीजें बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने अपने नये स्वास्थ्य वर्धक उत्पाद ‘रत्नप्राश’ के लिए बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर को बतौर ब्रांड एम्बेसेडर अनुबंधित किया है.वहीं अनिल ने 24 दिसंबर को अपना 58वां बर्थडे मनाया. डाबर ने एक बयान में कहा,’ कंपनी ने अपनी ताजा पेशकश, डाबर रत्नप्राश के […]

नयी दिल्ली : रोजमर्रा इस्तेमाल की चीजें बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने अपने नये स्वास्थ्य वर्धक उत्पाद ‘रत्नप्राश’ के लिए बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर को बतौर ब्रांड एम्बेसेडर अनुबंधित किया है.वहीं अनिल ने 24 दिसंबर को अपना 58वां बर्थडे मनाया.

डाबर ने एक बयान में कहा,’ कंपनी ने अपनी ताजा पेशकश, डाबर रत्नप्राश के लिए बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर को ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर अनुबंधित किया है.’

नये उत्पाद के बारे में डाबर इंडिया के प्रमुख (हेल्थ सप्लीमेंट) अजय परिहार ने कहा कि ,’ यह डाबर कंपनी और भारत में स्वास्थ्य उत्पाद कारोबार के लिए इस तरह का पहला मौका है. उपभोक्ताओं को डाबर च्यवनप्राश के स्वास्थ्य लाभ पर भरोसा रहा है और अब हम समान रोग प्रतिरोधक क्षमता और पौष्टिक गुणों की पेशकश कर रहे हैं जिसमें ज्यादा महंगे तत्व शामिल किये गये हैं.’

कंपनी ने अनिल कपूर को लेकर एक नये टीवी विज्ञापन भी जारी किया है. डाबर रत्नप्राश 450 ग्राम (285 रुपये) और 900 ग्राम (550 रुपये) में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >