मोदी ऐसा मौहौल बनाएं कि एनआरआई बिजनेस कर सकें : सनी

गूगल की 2014 की मोस्‍ट सर्च पर्सनालिटी में शीर्ष स्‍थान पाने वाली अभिनेत्री सनी लियोन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड दबंग सलमान को भी पीछे छोड़ दिया है. सनी ने गूगल सर्च पर देश के नामचीन लोगों से आगे बढ़ने पर अपने फैन्‍स को शुक्रिया कहा है. सनी ने एक वेब पोर्टल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 12:09 PM
गूगल की 2014 की मोस्‍ट सर्च पर्सनालिटी में शीर्ष स्‍थान पाने वाली अभिनेत्री सनी लियोन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड दबंग सलमान को भी पीछे छोड़ दिया है. सनी ने गूगल सर्च पर देश के नामचीन लोगों से आगे बढ़ने पर अपने फैन्‍स को शुक्रिया कहा है.
सनी ने एक वेब पोर्टल को दिए अपने इंटरव्‍यू में कहा कि उन्‍हें प्रधानमंत्री से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. सनी ने कहा कि वो चाहती हैं कि मोदी भारत में ऐसा माहौल बनाएं कि एनआरआई‍ लोग भी आसानी से देश में बिजनेस कर सकें. सनी ने कहा कि उन्‍हें मोदी बहुत सारीउम्मीदेंहैं.
सनी ने अपने ट्विटर हैं‍डल के माध्‍यम से भी प्रधानमंत्री को बधाई दी. सनी ने लिखा ‘मेरे लिए यह गौरव की बात है कि मैं उस लिस्‍ट में शामिल हूं जिसमें प्रधानमंत्री मोदी हैं. इस देश को और आपको गॉड ब्‍लेस यू’.
गूगल सर्च में नंबर तीन पर आए सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर सनी ने कहा ‘उन्‍हीं की वजह से मैं बॉलीवुड में हूं.’ सनी ने बताया कि बिगबॉस के पांचवें सीजन के आखिर में सलमान ने ही बॉलीवुड में इंट्री के लिए शुभकामनाएं दी थीं, इसी के वजह से मैं यहां हूं. सनी ने बताया कि उनकी इच्‍छा है कि वह सलमान के साथ काम करें. लेकिन जबतक उनका यह सपना पूरा नहीं हो जाता वह उनकी फिल्‍में देखकर ही खुश हैं.