मोहित को पसंद आ गई चेतन की ''हॉफ गर्लफैंड'', बनाएंगे फिल्‍म

मुंबई : लेखक चेतन भगत का आगामी उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ अभी रिलीज भी नहीं हुआ कि फिल्मकार मोहित सूरी ने भगत के उपन्यास पर फिल्म बनाने की योजना बना ली है. भगत ने इस खबर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वे ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ के निर्देशक के इस निर्णय से […]

मुंबई : लेखक चेतन भगत का आगामी उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ अभी रिलीज भी नहीं हुआ कि फिल्मकार मोहित सूरी ने भगत के उपन्यास पर फिल्म बनाने की योजना बना ली है. भगत ने इस खबर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वे ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ के निर्देशक के इस निर्णय से बेहद खुश हैं.
भगत ने पोस्ट किया, ‘‘बेहद प्रतिभावान मोहित सूरी की इस घोषणा से मैं बहुत प्रसन्नचित हूं कि उनकी फिल्म मेरे अगले उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित होगी.’’ ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ बिहार के एक लडके माधव की कहानी है जिसके सपने बडे हैं. माधव दिल्ली के एक सम्पन्न घराने की सुंदर लडकी रिया के प्यार में पड जाता है.
यह उपन्यास भगत का सातवां उपन्यास है और यह एक अक्तूबर से दुकानों में उपलब्ध होगा. लेखक ने कहा, ‘‘चेतन भगत का उपन्यास ‘‘हाफ गर्लफ्रेंड’’ एक अक्तूबर 2014 को रिलीज होगा जिसमें केवल दो सप्ताह ही शेष हैं. मैं अब आप सबको को इस किताब को पढने से नहीं रोक सकता.’’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >