नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर की तरह अब बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी पाश्र्वगायक बन गयी हैं. बोनी कपूर, अपने पुत्र अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर ‘तेवर’ नामक एक फिल्म बना रहे हैं. यह फिल्म एक तेलगु फिल्म ‘ओकाडु’ की रीमेक है.
उल्लेखनीय है इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म ‘हाइवे’ और ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ में पाश्र्वगायन किया है वहीं श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘द विलेन’ में एक गाना गाया है.
इससे पहले सोनाक्षी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हॉलीडे’ में आई थी. फिल्म को दर्शकों का बेहतर रिस्पांस मिला. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत ‘दबंग’ से की थी. फिल्म में उनके आपोजिट सलमान खान है.
फिल्म ‘तेवर’ में अर्जुन कपूर कबड्डी खिलाड़ी का किरदार निभा रहे हैं. तेवर से अमित शर्मा बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी भी अहम भूमिका में हैं.
फिल्म ‘तेवर’ में उनके गाने का दर्शक भी बेसब्री से इंतजार करेंगे.