उर्मिला मातोंडकर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे : सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. विश्रामबाग पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है. विश्रामबाग पुलिस थाना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2019 7:50 AM

पुणे : सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. विश्रामबाग पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.

विश्रामबाग पुलिस थाना से संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी.’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुदरतकर के खिलाफ आईटी अधिनियम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले में जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version