मुंबई : मुंबईः आमिर और सलमान की कॉमेडी फिल्म अंदाज- अपना अपना एक बार फिर रिलीज होने को तैयार है इस फिल्म को इसी साल नवंबर में रिलीज किया जायेगा. साल 1994 में राजकुमार संतोषी ने सलमान खान और आमिर खान को लेकर कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना है बनाई थीअंदाज अपना-अपना का सीक्वल बना रहे निर्देशक राजकुमार संतोषी का कहना है कि इस सीक्वल में काम करने के लिए सलमान खान और आमिर खान दोनों ने अपनी हामी भर दी है.
गौरतलब है कि अंदाज अपना-अपना वर्ष 1994 में रिलीज हुई थी. यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें रोमांस का तड़का था. इस फिल्म का संगीत काफी लोकप्रिय हुआ था. इस फिल्म में आमिर और सलमान दोनों की भूमिका काफी अच्छी थी और उन्हें दर्शकों की काफी सराहना मिली थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट करिश्मा कपूर और रवीना टंडन काम कर रही थीं.