मुंबई : बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान ने कहा कि वह अपने अच्छे मित्र प्रीति जिंटा और उद्योगपति नेस वाडिया के बीच घटित हुये मामले से उदास हैं.प्रीति ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में नेस पर आरोप लगाया है कि नेस ने उनके साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार किया है.
खान ने कहा कि प्रीति और नेस दोनों से मेरी अच्छी दोस्ती है. मैं स्कूल समय से नेस को जानता हूं. वह एक निहायत जेंटलमैन व्यक्ति हैं. दोनों के बीच जो भी हुआ उसको सुनकर मैं उदास हूं. उम्मीद है कि मामला सुलझा लिया जायेगा.