10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Body में इमरान हाशमी के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू करेंगी साउथ स्टार वेदिका कुमार

मुंबई : दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार वेदिका कुमार हिंदी फिल्मों में अपने करियर का आगाज करने जा रही हैं और वह इमरान हाशमी के साथ ‘द बॉडी’ फिल्म में नजर आयेंगी. इस फिल्म का निर्देशन जीतू जोसेफ करेंगे जिन्हें वर्ष 2013 में आयी मोहनलाल अभिनीत ‘दृश्यम’ फिल्म के लिए जाना जाता है. जोसेफ ने […]

मुंबई : दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार वेदिका कुमार हिंदी फिल्मों में अपने करियर का आगाज करने जा रही हैं और वह इमरान हाशमी के साथ ‘द बॉडी’ फिल्म में नजर आयेंगी. इस फिल्म का निर्देशन जीतू जोसेफ करेंगे जिन्हें वर्ष 2013 में आयी मोहनलाल अभिनीत ‘दृश्यम’ फिल्म के लिए जाना जाता है.

जोसेफ ने एक बयान में कहा, देश में तलाश और कई ऑडिशन के बाद हमें आखिरकार वो मिल गया जिसका हमें इंतजार था. वेदिका का चरित्र कॉलेज जाने वाली एक लड़की का है और वही मासूमियत उसमें है. वह चरित्र में खूबसूरती से समा सकती हैं. मालूम हो कि वेदिका दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने मलयालम, तेलगु, तमिल, कन्नड़ फिल्मों में काम किया है.

बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर वेदिका ने बताया, मैं सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थी और इसके लिए बहुत खुश हूं. मैं निर्देशक जीतू यूसुफ, निर्माता सुनीर खेत्रपाल और इस अवसर के लिए वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की पूरी टीम की आभारी हूं. मैं इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती. इमरान हाशमी बहुत अच्छे एक्टर हैं. मुझे उनके साथ काम करके खुशी होगी.

फिल्म ‘द बॉडी’, इसी नाम से बनी स्पैनिश फिल्म की ऑफिशियल रीमेक है. इसमें इमरान हाशमी और वेदिका के अलावा ऋषि कपूर और शोभिता धूलिपाला की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं.

शोभिता धूलिपाला को ‘रमन राघव 2.0’, ‘कालाकांडी’ और ‘शेफ’ जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘द बॉडी’कीशूटिंग लखनऊमें होगी और फिल्म की रिलीज फरवरी 2019 में तय की गयी है.

फिल्म का निर्माण अजुर इंटरटेनमेंट के सुनीर खेत्रपाल और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें