बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन अब तेलगु फिल्मों में भी जलवा बिखेरती नजर आयेंगी. वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत करनेवाली सनी लियोन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाती जा रही हैं.
हाल ही में सनी की रागिनी एमएमएस-2 प्रदर्शित हुई, जिसने टिकट खिड़की पर अच्छी सफलता हासिल की. सनी लियोन की मांग अब बॉलीवुड के अलावा क्षेत्रीय फिल्मों में भी बढ़ती जा रही है. चर्चा है कि सनी लियोन अब करंट थीगा से तेलगु फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका निर्देशन जी नागेशवर करेंगे. इस फिल्म में सनी के साथ मंचू मनोज और रकुल प्रीत नजर आयेंगे. सनी लियोन का कहना है कि इस फिल्म में वह बहुत ही उम्दा
और महत्वपूर्ण रोल निभानेवाली हैं. फिल्म निमार्ताओं का कहना है कि आज के दौर में सनी लियोन बहुत बड़ी एंटरटेनमेंट फैक्टर हैं और उनके चाहनेवाले हर जगह मौजूद हैं, यही वजह है कि हम उन्हें तेलुगु सिनेमा से जोड़ रहे हैं. उनका रोल सिने प्रेमियों को पसंद आयेगा.