3 मई का दिन : भारत में प्रदर्शित हुई थी पहली फीचर फिल्‍म, आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस भी

नयी दिल्ली : विश्व इतिहास में 3 मई के नाम पर बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. इस दिन कहीं गृहयुद्ध समाप्त हुआ तो कहीं शांति समझौते पर दस्तख्त किए गए. भारत में सिनेमा जगत के इतिहास में 3 मई का दिन यादगार रहा क्योंकि इसी दिन भारत की पहली फीचर फिल्म प्रदर्शित हुई. तीन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 3, 2018 8:11 AM

नयी दिल्ली : विश्व इतिहास में 3 मई के नाम पर बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. इस दिन कहीं गृहयुद्ध समाप्त हुआ तो कहीं शांति समझौते पर दस्तख्त किए गए. भारत में सिनेमा जगत के इतिहास में 3 मई का दिन यादगार रहा क्योंकि इसी दिन भारत की पहली फीचर फिल्म प्रदर्शित हुई. तीन मई के नाम इतिहास में दर्ज कुछ और अच्छी बुरी घटनाओं का क्रमवार ब्यौरा इस प्रकार है.

1616 : लाऊंदू समझौते के बाद फ्रांस का गृहयुद्ध समाप्त हुआ.

1660 : स्वीडन, पोलैंड और ऑस्ट्रिया ने ओलिवा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1765 : फिलाडेल्फिया में पहला अमेरिकी मेडिकल कॉलेज खुला.

1845 : चीन के कैंटन में थियेटर में आग लगने से 1600 लोगों की मौत.

1913 : पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चन्द्र प्रदर्शित हुई.

1961 – कमांडर ऐलन शेपर्ड अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी यात्री बने.

1965 – कंबोडिया ने अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किए.

1969 : भारत के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का निधन.

1981 : भारतीय सिने अभिनेत्री नरगिस का निधन.

1993 – संयुक्त राष्ट्र ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की.

1998 – यूरो को यूरोपीय मुद्रा के रूप में स्वीकार किया गया.

2006 – पाकिस्तान और ईरान ने तीन देशों की गैस पाइप लाइन परियोजना से भारत को अलग करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय गैस पाइप लाइन करार पर दस्तखत किए.

2008 – टाटा स्टील लिमिटेड को ब्रिटेन में कोयला खनन का पहला लाइसेंस मिला.

2013 – चीन में डायनासोर का लगभग 16 करोड़ साल पुराना जीवाश्म मिला.

तीन मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस और अन्तरराष्ट्रीय सूर्य दिवस मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version