मुंबई : बुधवार रात मीडिया में एक खबर आयी कि फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कहा गया कि उन्हेंकार्डियक से जुड़ी तकलीफ के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस खबर के बाद आज अस्पताल से बाहर आने के बाद राजकुमार संतोषी ने मीडिया में बयान दिया कि उन्हें दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे.
उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं और मुझे दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं है. मैं नियमित जांच के लिए नानावती अस्पताल गया था. चिंता व्यक्त करने के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए काफी मायने रखता है.
Film Director Rajkumar Santoshi admitted to Nanavati Hospital following some cardiac related issues. #Mumbai pic.twitter.com/EYIeFBGQnR
— ANI (@ANI) February 28, 2018
राजकुमार संतोषी हिंदी फिल्म जगत के काफी सफल निर्देशक रहे हैं. उन्होंने गोविंद निहलानी की फिल्म अर्द्ध सत्य में सहायक निर्देशक के तौर पर कैरियर शुरू किया था और घायल, दामिनी, अंदाज अपना अपना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया. उन्होंने पुकार फिल्म बनायी जिसे नरगिस दत्त अवाॅर्ड मिला. इसके अलावा द लेजंड ऑफ भगत सिंह फिल्म भी उन्होंने बनायी