22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब आमिर खान को 10 साल की उम्र में हुआ था एकतरफा प्‍यार

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को 10 साल की उम्र में पहली बार प्‍यार हुआ था. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे विश करते हुए आमिर ने अपनी जिंदगी से जुड़ी इस सच्‍चाई का खुलासा किया. आमिर खान वैसे तो अक्‍सर अपनी लव लाईफ के बारे में बोलने से बचते हैं लेकिन इस बार उन्‍होंने खुलकर अपने […]

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को 10 साल की उम्र में पहली बार प्‍यार हुआ था. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे विश करते हुए आमिर ने अपनी जिंदगी से जुड़ी इस सच्‍चाई का खुलासा किया. आमिर खान वैसे तो अक्‍सर अपनी लव लाईफ के बारे में बोलने से बचते हैं लेकिन इस बार उन्‍होंने खुलकर अपने पहले प्‍यार का जिक्र किया. आमिर खान ने फेसबुक लाइव पर अपने साइलेंट लव का खुलासा करते हुए फेसबुक का एक लिंक ट्विटर पर शेयर किया है. जानें आमिर खान ने क्‍या कहा…

आमिर खान ने कहा,’ मैं 10 साल का था जब मुझे एक लड़की से प्‍यार हुआ था. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं. मैंने टेनिस कोचिंग ज्‍वाइन किया था. उस वक्‍त टेनिस की कोचिंग में 40-50 बच्‍चों का ग्रुप टेनिस खेलने के लिए आता था. वहां पर एक लड़की थी जिसे देखकर मैं दंग रह गया था. मैं उसे चाहने लगा और दिन और रात मैं सिर्फ उस लड़की के बारे में सोचता था.’

‘दंगल’ अभिनेता ने कहा,’ मेरी कभी हिम्‍मत नहीं हुई कि मैं उससे कुछ कह पाऊं. मैं बहुत छोटा भी था और उसकी उम्र भी लगभग 10-11 साल की होगी. वो बहुत खूबसूरत थी. उसके इंप्रेस करने के लिए मैं खूब प्रैक्टिस करता था और मेरी टेनिस भी काफी अच्‍छी हो गई थी. लेकिन एक-डेढ़ साल के बाद उसकी फैमिली छोड़कर कही चली गई. ये मेरा साइलेंट लव था जो मैं उसको बोल भी नहीं पाया. मैं उस वक्‍त अपने प्‍यार में लकी नहीं था लेकिन अब हूं.’

https://www.youtube.com/watch?v=GSahZaWC1ws

इसके बाद आमिर ने सबको वैंलेंटाइन डे विश किया. उन्‍होंने य‍ह भी कहा कि, मेरे दिल में हमेशा उन लवर्स के लिए इमोशंस होते हैं जो अपने प्‍यार को पा नहीं सकते. उनके लिए हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह है. आप सबकी जिंदगी में प्‍यार हो और खुशियां हो.’ आमिर ने इस पोस्‍ट से पहले ट्विटर पर अपने फैंस के लिए ‘पहला नशा’ गाना शेयर किया था और इसे अपना फेवरेट सॉन्‍ग बताया था.

आमिर के एक फैन ने उनके इस ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए उनके पहले प्‍यार, पहला नशा के बारे में पूछ ही लिया. आमिर ने अपने फैन्स के लिए सुबह ये ट्विट किया और फिर शाम के वक्त अपने पहले प्यार का खुलासा किया. बता दें कि ‘पहला नशा’ आमिर खान की फिल्‍म ‘जो जीता वही सिकंदर का है’. फिल्म मे आमिर खान के अलावा आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और पूजा बेदी ने शानदार अभिनय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें