मुंबई : रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी हो जाने से इन दिनों आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई उदय चोपड़ा बहुत ज्यादा खुश हैं. उदय ने दिल खोलकर रानी का अपनी फैमिली में स्वागत किया है.
उदय की खुशी का राज कुछ और भी है, खबर है कि उदय भी शादी के बंधनों में बंधने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उदय चोपड़ा भी अब शादी का ऐलान करने वाले हैं वो भी सेक्सी अभिनेत्री नरगिस फाखरी के साथ.
पिछले दिनों नरगिस को बिकनी पहने उदय के साथ एक बीच पर भी देखा गया था. उदय को बस अपने भाई की शादी का इंतजार था. अब वो भी अपनी शादी की खबर सार्वजनिक कर देंगे.