मुंबई:बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर अपने नये घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. खबरों की माने तो वे अपने माता-पिता को छोड कर अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ नये घर में रहेंगे. रणबीर अगले हफ्ते अपने पिता के "कृष्णा राज" घर से ब्रांदा स्थित घर में शिफ्ट होंगे.
एक तरफ चर्चा गर्म है कि रणवीर अपनी लाइफ में प्राइवेसी रखना चाहते है. वह कैटरीना के लिए नए घर में शिफ्ट हो रहे है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पिता रिषि कपूर के साथ मतभेद होने के कारण उन्होंने ये फैसला लिया है. हालांकि अभी इस बारे में अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों का कहना है कि रणबीर ने केवल एक अपार्टमेंट ही नहीं लिया है, बल्कि पूरा फ्लोर ले लिया है. घर के इंटीरियर का काम चल रहा है.