22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशहाल देश के लिए मतदान जरुरी:शाहरुख

गुडगांव : सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि यदि वे एक ‘‘खुशहाल देश’’ में रहना चाहते हैं तो इस लोकसभा चुनाव के दौरान वे बाहर निकलें और मतदान करें. 48 वर्षीय अभिनेता ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘ हम एक खुशहाल देश में रहना चाहते हैं. मुझे लगता है […]

गुडगांव : सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि यदि वे एक ‘‘खुशहाल देश’’ में रहना चाहते हैं तो इस लोकसभा चुनाव के दौरान वे बाहर निकलें और मतदान करें. 48 वर्षीय अभिनेता ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘ हम एक खुशहाल देश में रहना चाहते हैं. मुझे लगता है कि लोग इतने समझदार है कि वे टीवी पर चीजें देखने और लोगों के बारे में पढने के बाद यह निर्णय ले सकते हैं कि उन्हें किसे अपना मत देना है किसे नहीं.’’

बलात्कार के मामले पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और पार्टी के नेता अबु आजमी के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शाहरख ने कहा, ‘‘ हमारे देश में चुनाव हो रहे हैं. मुङो लगता है कि चुनाव के दौरान कई लोग बहुत सी बातें कहते हैं. मुङो इन चीजों के बारे में जो भी थोडी बहुत जानकारी है, मैं लोगों से केवल अपील कर सकता हूं कि वे बाहर निकलें और उसे मत दें जिसे वे अपने नेता के रुप में देखना चाहते हैं.’’ शाहरुख इस समय ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद भी हैं. फिल्म के इस वर्ष 23 अक्तूबर को रिलीज होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें