10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसर बोर्ड से पहलाज निहलानी की छुट्टी, प्रसून जोशी नये चेयरमैन

मोदी सरकार ने सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से पहलाज निहलानी की छुट्टीकरदी है. निहलानी की जगह प्रसून जोशी को नया चेयरमैन बनाया जायेगा. पहलाज निहलानी ने जबसे पद संभाला है तब से वह विवादों में रहे है. कई फिल्मों के सीन्स पर कैंची चलाने के लिए उन्हेंफिल्मकारों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. […]

मोदी सरकार ने सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से पहलाज निहलानी की छुट्टीकरदी है. निहलानी की जगह प्रसून जोशी को नया चेयरमैन बनाया जायेगा. पहलाज निहलानी ने जबसे पद संभाला है तब से वह विवादों में रहे है.

कई फिल्मों के सीन्स पर कैंची चलाने के लिए उन्हेंफिल्मकारों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि उनकी कुर्सी खतरे में है. कई बार उन्हें फिल्मों में बेवजह या गैर जरूरी काट-छांटकरने के चलते विवादों में भी रहना पड़ा है.

यहीनहीं, कई बार तो पहलाज आपत्तिजनक सीन्स वाली फिल्मों को यू/ए सर्टिफिकेट देने के लिए भी विवादों में रहे.

गौरतलब है कि पहलाज निहलानी को जनवरी 2015 में उन्हें सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. उनके सेंसर बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद से लगातार कई फिल्मों के निर्देशकों ने कई मौकों पर आपत्ति जतायी थी. कई बार फिल्मों से जुड़ी हस्तियों ने निहलानी के कामकाज करने के तरीकों पर आपत्ति जतायी थी.

अब सरकार ने प्रसून जोशी को नया चेयरमैन बनाने का निर्णय लिया है. प्रसून जोशी एक अच्छे लेखक, कवि और प्रोमो राइटर के तौर पर जाने जाते हैं.

बताया जाता है किपिछलेप्रकरणों के आलोक में केंद्र सरकार निहलानी के कामकाज से संतुष्ट नहीं थी. यही नहीं, सेंसर बोर्ड के सदस्यों के बीच आपसी टकराव और बढ़ती जुबानी जंग भी केंद्र की नाराजगी बढ़ा चुका है, ऐसे में खबर है कि 24 सदस्यों वाले बोर्ड को भी बदला जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें