10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बिग बॉस’ फेम Meera Mithun गिरफ्तार, दलितों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

साउथ एक्ट्रेस मीरा मिथुन (Meera Mithun) को अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

साउथ एक्ट्रेस मीरा मिथुन (Meera Mithun) को अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पिछले हफ्ते एक दलित-केंद्रित पार्टी विदुथलाई सिरुथिगल काची (Viduthalai Siruthaigal Katchi) के नेता वन्नी अरासु द्वारा दायर एक शिकायत के बाद मीरा को हिरासत में लिया गया था. उन्हें रविवार को ही सैदापेट की एक अदालत में पेश किया गया था और अब वह 27 अगस्त तक 14 दिनों के लिए पुझल सेंट्रल जेल में बंद है.

मीरा मिथुन के दोस्त अभिषेक श्याम जो उस वीडियो में भी दिखाई दे रहे थे जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक जातिवादी टिप्पणी की. उन्हें भी चेन्नई क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. समन मिलने के बाद भी जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं होने के बाद एक्ट्रेस को चेन्नई क्राइम ब्रांच पुलिस ने केरल के अलाप्पुझा के एक प्राइवेट रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया था.

उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पुरुष पुलिस अधिकारी उसे परेशान कर रहे हैं और उसे प्रताड़ित किया जाएगा. मीरा मिथुन ने मीडिया को बताया था कि जब उन्हें अलाप्पुझा से चेन्नई ले जाया जा रहा था तो उन्हें पूरे एक दिन खाना तक नहीं दिया गया.

Also Read: Shilpa Shetty की सुपर डांसर में वापसी पर बोले अनुराग बसु- बहुत मुश्किल होता है जब…

मीरा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है. पिछले हफ्ते मीरा की दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाली एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वीडियो में, मीरा ने एक निर्देशक द्वारा कथित तौर पर उसकी तस्वीर चुराने और फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए इसका इस्तेमाल करने की शिकायत की. इसके बाद उन्होंने अनुसूचित जाति के अपमान के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया.

गौरलतब है कि, मीरा मिथुन (Meera Mithun) रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस तमिल’ (Bigg Boss Tamil) का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा वो Agni Siragugal, 8 Thottakkal और Graghanam जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें