The Jp Yadavv Showw: कपिल शर्मा का शो लगेगा फीका, जब भोजपुरी में देखेंगे ‘द जेपी यादव शो’, हर एपिसोड में मिलेगा भोजपुरिया तड़का

The Jp Yadavv Showw: भोजपुरी में कॉमेडी का नया तड़का लग चुका है. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो जैसा भोजपुरी में द जेपी यादव शो लॉन्च हो चुका है, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. भोजपुरी कलाकारों की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और मजेदार एक्ट्स कपिल के शो को भी पीछे छोड़ रहे है.

By Shreya Sharma | September 24, 2025 2:15 PM

The Jp Yadavv Showw: कई सालों से दर्शकों के बीच कॉमिडन कपिल शर्मा के शो का क्रेज बना हुआ है. चाहे सोनी टीवी हो या नेटफ्लिक्स, कपिल शर्मा हमेशा अपने दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार रहते है. हालांकि अब उनके शो को टक्कर देने के लिए भोजपुरी सिनेमा ने एक शो को लॉन्च कर दिया है. कपिल शर्मा शो की तरह ही भोजपुरी में ‘द जेपी यादव शो’ की एंट्री हो गई है, जिसमें जेपी यादव सेलिब्रिटी के सामने हंसी के ठहाके माहौल बनाने वाले है. 3 दिन पहले ही इसका पहला टीजर यूट्यूब चैनल The Jp Yadavv Showw पर रिलीज किया गया था, जो आते ही दर्शकों के बीच छा गया है. 

पहले गेस्ट बने तेजप्रताप यादव

इस शो का पहला एपिसोड भी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है, जिसमें गेस्ट के रूप में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव को बुलाया गया था. उनके साथ मजाक-मस्ती और हंसी-ठिठोली ने शो को और मजेदार बना दिया. वहीं शो की जज बनी भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस पाखी हेगड़े, जो अपनी चुटकीली बातों से हंसी का तड़का लगा रही हैं. इस शो में भोजपुरी के टॉप कलाकार एक साथ आकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. शो में हर कलाकार का कॉमिक टाइमिंग और तंज दर्शकों को इतना पसंद आया कि लोग कह रहे हैं, “भाई, अब कपिल शर्मा को भूल जाइए, असली मजा तो यहां है.”

भोजपुरी में लगेगा कॉमेडी का तड़का

बता दें, इस शो की स्क्रिप्ट जेपी यादव, चंदन, दिवाकर लिहाज, अरविंद, नीरज और जितेश यादव ने मिलकर तैयार की है. स्क्रिप्ट की मजेदार लाइनें और पंचलाइंस ही इस शो की सबसे बड़ी ताकत हैं. भोजपुरी म्यूजिक और फिल्मों के बाद अब कॉमेडी शोज में भी इंडस्ट्री अपना दम दिखाने लगी है. द जेपी यादव शो में हंसी-मजाक के साथ भोजपुरी रंग का ये कॉम्बिनेशन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. तो अगर आप हंसी का असली मजा लेना चाहते हैं, तो द जेपी यादव शो को जरूर देखिए.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: शारदीय नवरात्रि पर यूट्यूब पर छाया अरविंद अकेला कल्लू का नया देवी गीत, ‘पुजाई माई खातिर ना’ सुन फैंस हुए भावुक

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: माता के भक्ति में डूबे दिनेश लाल यादव निरहुआ, नवरात्रि आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा ‘नवरातर में’