Bhojpuri Song: यूट्यूब पर रिलीज हुआ शिल्पी राज का ‘सरकार’ गाना, श्याम सुंदर और अपडेटेड बिहारन की जोड़ी ने मचाया धमाल

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'सरकार' रिलीज होते ही फैंस के बीच वायरल होने लगा है. करीब 7 घंटे में ही गाने को 5.3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

By Shreya Sharma | November 19, 2025 2:38 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज इन दिनों खूब चर्चा में है. हर हफ्ते उनके करीब 3 से 4 गाने यूट्यूब पर रिलीज होते है. इसी बीच उनका एक और गाना आज अपलोड हो गया है, जिसका नाम ‘सरकार’ है. करीब 7 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 5.3 हजार से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है. गाने में श्याम सुंदर और अपडेटेड बिहारन की जोड़ी दिखाई देती है, जिनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन फैंस के बीच वायरल हो रहे है. 

गाने की कहानी और टीम

गाने में अपडेटेड बिहारन रास्ते से जा रही होती है, तभी कुछ लोग उसे लेकर भाग जाते है. तब श्याम सुंदर की एंट्री होती है और वह उसे पकड़ने वाले बदमाश को मार देते है. इसके बाद शुरू होती है उन दोनों की केमिस्ट्री, जिसमें अपडेटेड बिहारन, श्याम सुंदर की तारीफ करती है और अपने डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बनाती है. इस गाने के बोल यादव लल्लू ने लिखे है और इसका संगीत श्याम सुंदर ने ही तैयार किया है. गाने के रिलीज के बाद फैंस इसकी खूब तारीफ कर रहे है. साथ हो सोशल मीडिया पर रील्स बना रहे है.

शिल्पी राज का पिछला गाना

बात करें शिल्पी राज की, तो आज ही उनका एक और नया गाना ‘करधन चमके’ रिलीज हुआ है. इस गाने को शिल्पी राज ने भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ गाया है. इस गाने में अरविंद के साथ बिग बॉस 19 फेम नीलम गिरी नजर आती है, जिनकी केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है. अगर आपने शिल्पी राज का ये नया गाना नहीं सुना है, तो जल्द सुन लें. साथ ही इसपर रील बनाना न भूलें.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू के नए गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, नीलम गिरी संग ‘करधन चमके’ में किया जबरदस्त डांस

ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee: संजना पांडे के प्रैंक ने रानी चटर्जी के उड़ाए होश, खरगोश को देख चीखने लगीं एक्ट्रेस, देखें VIDEO