Arvind Akela Kallu New Song: खेसारी लाल की हीरोइन ने अरविंद अकेला को बनाया दीवाना, कल्लू का नया गाना ‘चोलिया के रस्सी’ ने मचाया तहलका
Arvind Akela Kallu New Song: भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘चोलिया के रस्सी’ रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सॉन्ग में आकांक्षा पुरी ग्लैमर का तड़का लगा रही है. सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Arvind Akela Kallu New Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना आज रिलीज हो चुका है, जिसका नाम ‘चोलिया के रस्सी’ है. कुछ दिन पहले ही इसका पोस्टर जारी कर अरविंद ने अपने चाहने वालों की बेकरारी बढ़ा दी थी. फैंस पोस्टर देखकर ही इस सॉन्ग का इंतजार कर रहे थे. सॉन्ग में अरविंद के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ग्लैमर का तड़का लगा रही है. उनका अंदाज और उनकी अदाएं देख फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे.
‘चोलिया के रस्सी’ का वीडियो
अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी आकांक्षा पुरी के साथ ‘चोलिया के रस्सी’ में बनी है. सॉन्ग को अरविंद अकेला ने ही गाया है और वीडियो डायरेक्टर बिभान्शु तिवारी है. प्रोजेक्ट मैनेजर सॉन्ग सोनू श्रीवास्तव है. लिरिक्स छुट्टन मनीष का है और म्यूजिक रौशन सिंह का है. सॉन्ग को कोरियोग्रफर अमित सयाल ने किया है और एडिट आर नीन्जा ने किया है.
आकांक्षा पुरी का ग्लैमरस अंदाज
‘चोलिया के रस्सी’ सॉन्ग में अरविंद अकेला कल्लू से आकांक्षा पुरी कह रही कि आप कौन सा ब्लाउज ले आए, जिसे पहनने में दिक्कत हो रही. वह कहती है कि इसका डिजाइन बहुत ही अच्छा है. सॉन्ग में एक्ट्रेस बेहद गल्मैरस लग रही है और उनके एक्सप्रेशन काफी जबरदस्त है. सॉन्ग के बोल और अरविंद की आवाज इस गाने को और शानदार बना रहे. बैकलेस ब्लाउज और साड़ी पहने एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस देखकर उनपर लट्टू हो जाएंगे.
यूजर्स बोले- गर्दा गर्दा हो जाए
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह गाना बवाल मचा रहा भोजपुरी इंडस्ट्री में. एक यूजर ने लिखा, यह 1 मिलियन से भी ज्यादा जाएगा. एक यूजर ने लिखा, हिट हो जाई. एक यूजर ने लिखा, बवाल बा. एक यूजर ने लिखा, जियो अरविंद भाई. एक यूजर ने लिखा, गाना हिट हो जाएगा लिखकर लेलो. एक यूडर ने लिखा, गर्दा गर्दा हो जाए.
