Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: बिना बात के पति की लड़ाई से नाराज हुई खुशी कक्कर, नया गाना ‘बिना मतलब के लड़े मरद’ छाया इंटरनेट पर

Khushi Kakkar New Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कर का नया गाना 'बिना मतलब के लड़े मरद' रिलीज हो गया. गाने के बोल को सोनू सरगम ने लिखा है. सॉन्ग आज ही रिलीज हुआ है और इस बारे में खुशी ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को बताया.

By Divya Keshri | December 15, 2025 12:01 PM

Khushi Kakkar New Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कर फिर अपने नये गाने ‘बिना मतलब के लड़े मरद’ के साथ सुर्खियों में आ गई. आज ही खुशी का ये लोकगीत रिलीज हुआ है. खुशी ने सॉन्ग रिलीज होने के बारे में इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों को बताया. यह वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. सॉन्ग के बोल और म्यूजिक काफी अच्छा है. आइए गाने के बारे में जानें.

‘बिना मतलब के लड़े मरद’ सॉन्ग के कलाकार

‘बिना मतलब के लड़े मरद’ सॉन्ग को नेहा कक्कर ने गाया है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. सॉन्ग में पारुल यादव और गौरव कुशवाहा और लिरिक्स सोनू सरगम आरा का है. सॉन्ग में खुशी अपने पति से कह रही कि वह उनसे बिना मतलब के लड़ती है और उनकी खुशहाल जिंदगी बर्बाद हो गई. वह कहती है कि उनके पति का घर मन में नहीं लगता और वह बाहर रहते हैं. गाने के डायरेक्टर गोविंद प्रजापति है और डीआई रोहित सिंह है. सॉन्ग मूसा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, गजब. एक यूजर ने लिखा, नाइस सॉन्ग.

खुशी कक्कर के ये दोनों गाने भी हुए पॉपुलर

खुशी कक्कर ने कुछ दिन पहले ही ‘जोड़ा नईखे जान के’ रिलीज गया था, जिसमें एंजेल राधा और कुशल यादव ने वीडियो में काम किया था. सॉन्ग में राधा कहती है कि उनके और उनके पति की जोड़ी पूरे शहर में नहीं है. सॉन्ग में वह अपने पति की तारीफ करती है. जबकि उनका एक और गाना ‘छोटी रे छोटी’ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस सॉन्ग में प्रीति तिवारी ने काम किया था. खुशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जहां पर वह अपने नये-नये गानों के रिलीज होने के बारे में बताती है.

यह भी पढ़ें- Khushi Kakkar Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘जोड़ा नईखे जान के’ मचा रहा धमाल, एंजेल राधा का धमाकेदार डांस, कुशल यादव बने दबंग पति