Bhojpuri Song: रानी चटर्जी की फिल्म हम हई जेठानी का नया गाना हुआ रिलीज, ‘करनी के फल’ में दिखी रिश्तों की सच्चाई
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘हम हई जेठानी’ का भावुक गाना ‘करनी के फल’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. B4U भोजपुरी चैनल पर आए इस ऑडियो सॉन्ग में रिश्तों की सच्चाई को दर्दभरे अंदाज में दिखाया गया है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘हम हई जेठानी’ को लेकर चर्चा में है. इसी बीच उनकी इस फिल्म का नया गाना ‘करनी के फल’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. यह गाना B4U भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है, जो सुनने में बहुत ही भावुक है. यह एक ऑडियो सॉन्ग है, जिसमें फिल्म की झलक दिखाई गई है. गाने में फिल्म की कहानी से जुड़े उन रिश्तों के बारे में बताया गया हैं, जहां सिर्फ लालच भरी हुई है. 6 दिसंबर को ही इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया गया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी में रानी अपने ससुराल में प्यार और अपनापन महसूस करती है. रानी के दोनों देवर और देवरानी बाहर से उसे बहुत मान-सम्मान देते नजर आते हैं. वे उसकी खूब सेवा करते हैं और हर मौके पर उसके साथ खड़े दिखाई देते हैं. रानी के खुद के बच्चे नहीं होते, इसलिए वह अपने देवर के बच्चों को ही अपनी दुनिया मान लेती है. लेकिन यह खुशहाली ज्यादा देर तक नहीं रहती. रानी को यह अंदाजा नहीं होता कि जिन रिश्तों पर वह सबसे ज्यादा भरोसा कर रही है, वही लोग उसके साथ धोखा करने की सोच रहे हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
देवर और देवरानी का प्यार असल में दिखावा होता है और उनकी नजर रानी की संपत्ति पर टिकी होती है. कहानी उस वक्त नया मोड़ लेती है, जब रानी मां बनने वाली होती है. यहीं से रानी की आंखें खुलने लगती हैं, जिन पर उसने आंख बंद कर भरोसा किया था, वही उसके सबसे बड़े दुश्मन बनकर सामने आते हैं. फिल्म रिश्तों में छुपे लालच, स्वार्थ और सच्चाई को भावुक अंदाज में दिखाती है. फिल्म में रानी के साथ सोनाली मिश्रा, अयाज खान, प्रेम दूबे, खुशी झा, गोलू तिवारी, रितेश उपाध्याय, रागिनी यादव, प्रकाश जैस, हर्ष राज, आदर्श गोयल और लोटा तिवारी जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना बना न्यू ईयर पार्टी का सुपरहिट ट्रैक, इंटरनेट पर मचा बवाल
ये भी पढ़ें: Pawan Singh Party Songs: बाबुआन से राजा जी के दिलवा तक, पवन सिंह के ये टॉप 5 गाने डांस फ्लोर पर मचा देते है तहलका
