Chhath Special Geet: महापर्व छठ से पहले फिर गूंजा पवन सिंह और सोनू निगम का ‘चला भौजी हाली हाली’, 65 मिलियन पार पहुंचा व्यूज
Chhath Special Geet: छठ 2025 के मौके पर एक बार फिर सोनू निगम और पवन सिंह का छठ गीत ‘चला भौजी हाली हाली’ सोशल मीडिया पर छा गया है. साल 2021 में रिलीज हुआ यह गाना आज भी लोगों के दिलों को जीत रहा है और अब तक इसे 65 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Chhath Special Geet: बिहार और उत्तर प्रदेश का महापर्व छठ सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आस्था और भावनाओं का सबसे बड़ा उत्सव है. इस बार भी छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं और इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना और प्यारा गीत फिर से ट्रेंड कर रहा है ‘चला भौजी हाली हाली’, जिसमें बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की आवाज का जादू सुनने को मिलता है. ये गाना साल 2021 में आई बिलीव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और खबर लिखे जाने तक इसे 65 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गाने को किन कलाकारों ने सजाया है?
इस गाने में सोनू निगम और पवन सिंह के साथ मशहूर गायिका खुशबू जैन ने भी अपनी आवाज दी है. वहीं वीडियो में कन्नड़ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा नजर आ रही हैं, जिनकी मासूम अभिनय ने गाने को और खूबसूरत बना दिया है.
गाने की टीम कौन है?
रवि पंडित की ओर से निर्देशित इस गाने के बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा बाशी ने दिया है.
दर्शकों को कैसा लगा गाना?
इस गीत में छठ की भावना, गांव की गलियों की महक और भक्ति की गहराई को बड़े ही सुंदर तरीके से पेश किया गया है. भले ही यह गाना तीन साल पुराना है, लेकिन इन दिनों यह फिर से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं, जिससे ये गाना एक बार फिर हर घर की आवाज बन गया है. छठ की तैयारियों के बीच यह गीत लोगों को अपने गांव और परिवार की याद दिला रहा है.
इस साल छठ का पर्व कब मनाया जाएगा?
इस साल छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से होगी. 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन किया जाएगा. छठ पूजा न केवल सूर्य की उपासना का पर्व है, बल्कि यह उस संस्कृति का प्रतीक भी है जो परिवार, परंपरा और प्रकृति को एक साथ जोड़ती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri New Song: अरविंद अकेला कल्लू का तड़कता-भड़कता गाना ‘टिकुलिया’ रिलीज, कोमल सिंह संग केमिस्ट्री ने मचाया बवाल
