Chhath Special Geet: पवन सिंह-पलक मुच्छल का छठ गीत हुआ वायरल, ‘सभे घाटे चल गईल’ में दिखा भक्ति और इमोशन का संगम

Chhath Special Geet: छठ पर्व से पहले पवन सिंह का नया भोजपुरी गीत ‘सभे घाटे चल गईल’ इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस भक्ति गीत में पवन सिंह के साथ पलक मुच्छल की आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया है और इसे अब तक 3.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

By Shreya Sharma | October 16, 2025 9:17 AM

Chhath Special Geet: छठ का महीना आते ही भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बार फिर आस्था और भक्ति का रंग चढ़ने लगा है. इस साल छठ का त्योहार 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जायेगा. इसी बीच भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का एक छठ गीत फिर से दर्शकों के बीच छा गया है. पवन सिंह का ‘सभे घाटे चल गईल’ गीत छठ शुरू होने से पहले ही यूट्यूब पर छा गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गाने की टीम

‘सभे घाटे चल गईल’ गाना डीआरजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. साल 2024 में रिलीज हुए इस गाने को अब तक 3.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसके बोल व म्यूजिक दोनों को खूब पसंद किया जा रहा है. इस भक्ति गीत में पवन सिंह के साथ पॉपुलर सिंगर पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है, जो इसे और भी खास बना देती है. इसके भावपूर्ण बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक छोटे बाबा का है. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ आंचल मुंजाल और नेहा पाठक नजर आ रही हैं. वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है.

वीडियो में क्या है खास?

पवन सिंह के गानों के बिना छठ अधूरी लगती है. हर साल वह अपने नए-नए गानों से माहौल को भक्ति से भर देते है. सिर्फ छठ ही नहीं, हर त्योहार पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री दर्शकों के लिए कुछ नया और शानदार गाने लाती है. कहानी में एक व्रती महिला पीली साड़ी में छठ की तैयारी कर रही है, लेकिन उसका पति बीमार है. जब सभी लोग घाट की ओर निकलते हैं, तो वह अपने पति के पास रह जाती है. यह सीन देखने के बाद किसी की भी आंखें नम हो सकती हैं. अगर आप भी छठ की तैयारी कर रहे हैं, तो ‘सभे घाटे चल गईल’ को अपनी प्लेलिस्ट में जरूर जोड़ें.

ये भी पढ़ें: Akshara Singh Chhath Geet: परिवार के साथ छठ मनाने के लिए अक्षरा सिंह ने छोड़ी फिल्म की शूटिंग, वायरल हुआ ‘छठी मैया’ गीत

ये भी पढ़ें: Kajal Raghwani Chhath Geet: छठ पूजा से पहले काजल राघवानी ने फैंस को दिया तोहफा, रिलीज हुआ नया गीत ‘छठी माई के पावन परबिया’