Pawan Singh New Song: ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल’ गाना रिलीज, पवन सिंह ने नए सरकार के स्वागत में पेश किया मजेदार गिफ्ट

Pawan Singh New Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और शिवानी सिंह का नया गाना ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल’ रिलीज हो गया है. अशोक शिवपुरी के बोल और प्रियांशु सिंह के संगीत ने इसे मजेदार और वायरल बना दिया है. अब तक इसे गाने को करीब 2.5 लाख बार देखा जा चुका है.

By Pushpanjali | November 20, 2025 4:14 PM

Pawan Singh New Song: नए सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने फैंस के लिए खास तोहफा पेश किया है. उनका नया गाना ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल’ रिलीज हो गया है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर छा गया है. गाने में पवन सिंह ने मोदी और नीतीश की जोड़ी पर मजेदार अंदाज में अपना ह्यूमर और धाकड़ स्टाइल दिखाया है, जो फैंस के बीच खूब चर्चा में है.

शपथ ग्रहण के मौके पर खास तोहफा

पवन सिंह का यह गाना न केवल नए सरकार के शपथ ग्रहण के मौके पर एक खास तोहफा है, बल्कि यह उनके फैंस के लिए म्यूजिक और मस्ती का पैकेज भी है. गाने में उनकी आवाज और एनर्जी ने पूरे म्यूजिक लवर्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. अब लोग गाने को बार-बार सुनते हुए हंसी और खुशी का मजा ले रहे हैं.

अब तक करीब 2.5 लाख व्यूज

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और शिवानी सिंह का नया गाना ‘जोड़ी मोदी-नितीश के हिट हो गइल’ अब तक दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हो चुका है. इस गाने के बोल अशोक शिवपुरी ने लिखे हैं, जबकि संगीत की रचना प्रियंशु सिंह ने की है. रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हुआ और अब तक इसे 246,514 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में पवन और शिवानी की आवाज और एनर्जी ने इसे और भी मजेदार और एंटरटेनिंग बना दिया है, जिसे सुनकर फैंस झूम उठते हैं.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh New Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ रिलीज, पलक मुच्छल संग धमाकेदार वापसी, फैंस बोले सुपरहिट