Bhojpuri Song: 367 मिलियन व्यूज पार, डिंपल सिंह के ‘हरी हरी ओढ़नी’ पर लट्टू हुए पवन सिंह, यूट्यूब पर फिर मचा रहा बवाल
Bhojpuri Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. डिम्पल सिंह का दमदार डांस, पवन सिंह और अनुपमा यादव की आवाज ने इसे लोगों का फेवरेट बना दिया है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की फैन फॉलोइंग सिर्फ बिहार-यूपी तक नहीं, बल्कि पूरे देश में फैली हुई है. जब भी कभी उनका कोई पुराना गाना ट्रेंड पकड़ लेता है, तो सोशल मीडिया पर तूफान आ जाता है. इसी बीच उनका सुपरहिट गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ एक बार फिर लोगों का दिल जीत रहा है. कोई भी इस गाने पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पा रहा. कई लोग तो सोशल मीडिया पर इस गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही यह गाना हर शादी और पार्टी की जान बन गया है.
गाने की खासियत
वीडियो में डिम्पल सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. हरी रंग के खूबसूरत लहंगे में उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन और डांस मूव्स लोगों को दीवाना बना रहे हैं. पवन सिंह और डिम्पल की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी कमाल की है. दोनों जब भी एक साथ दिखते हैं, तो स्क्रीन पर अलग ही चमक आ जाती है. पवन सिंह और अनुपमा यादव ने अपनी आवाज से गाने में जान डाल दी है. गाने के बोल अशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और संगीत प्रियंशु सिंह ने तैयार किया है.
यूट्यूब पर फिर मचा धमाल
गाने को यूट्यूब पर अब तक 367 मिलियन लोग देख चुके हैं और यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. लोग इस गाने को इतना प्यार दे रहे है कि गाना रिलीज होने के बावजूद आज भी नए गानों को कड़ी टक्कर दे रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई कह रहा है कि पवन सिंह के ऐसे गाने कभी पुराने नहीं होते, तो कोई डिम्पल सिंह के डांस का दीवाना बना बैठा है. कई लोग इसे “सुपर एनर्जी वाला गाना” बता रहे हैं, तो कई इसे “शादी सीजन का नंबर 1 आइटम ट्रैक” कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Akhanda 2 X Review: नंदमूरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ का रिव्यू आया सामने, देखने से पहले जान लें नेटिजेन्स के रिएक्शंस
