Arvind Akela Kallu New Song Fulgobhi: अरविंद अकेला का नया गाना ‘फुलगोबी’ फैंस को कर रहा दीवाना, कल्लू और त्रिशा माधुकर की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल
Arvind Akela Kallu Song: अरविंद अकेला कल्लू और त्रिशा माधुकर की जोड़ी नये गाने में फैंस का दिल जीत रही है. इस सॉन्ग का नाम 'फुलगोबी' है, जिसे अरविंद और शिवानी सिंह ने गाया है. गाने के बीट्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे.
Arvind Akela Kallu Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के फैंस उनके नये गाने पर झूमने के लिए तैयार हो जाए. अरविंद का नया गाना ‘फुलगोबी’ रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने में अरविंद और त्रिशा माधुकर की जोड़ी जबरदस्त लग रही है. गाने के बोल और देसी बीट्स की वजह से गाना इंटरनेट पर वायरल होने लगा है. आइए आपको गाने के बारे में बताते हैं.
देखें ‘फुलगोबी’ गाने का पूरा वीडियो यहां
त्रिशा माधुकर का ग्लैमरस अंदाज
‘फुलगोबी’ गाने में अरविंद अपनी प्रेमिका को अपनी बातों में उलझाने की कोशिश करते है. वह उसकी तारीफ करते हैं. वह गाने में उनपी प्रेमिका की तुलना फुलगोबी से करते हैं. सॉन्ग में रोमांस, नोकझोंक और हंसी-मजाक का तड़का है. इसे सुनकर दर्शक बिल्कुल बोर नहीं होंगे. सॉन्ग में त्रिशा माधुकर के ग्लैमरस अंदाज से उनके चाहने वाले अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे. उनका आकर्षक अंदाज गाने को और मजेदार बनाता है.
सॉन्ग ‘फुलगोबी’ की स्टारकास्ट
सिंगर- अरविंद अकेला कल्लू
वीडियो में- अरविंद अकेला कल्लू और त्रिशा माधुकर
लिरिक्स- छोटू यादव
म्यूजिक- रौशन सिंह
यूजर्स को कैसा लग रहा ये गाना?
सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, बहुत मजेदार गाना है. एक यूजर ने लिखा, कल्लू भाई छा गए. एक यूजर ने लिखा, क्या बवाल गाना है. एक यूजर ने लिखा, कल्लू भैया जी हैप्पी न्यी ईयर सॉन्ग लेकर आइए.
आकांक्षा पुरी के अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना कब आएगा?
बीते दिन अरविंद अकेला कल्लू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया था. पोस्टर के जरिए उन्होंने बताया कि वह आकांक्षा पुरी के साथ नये सॉन्ग ‘चोलिया के रस्सी’ में नजर आएंगे. पोस्टर में दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये सॉन्ग कब रिलीज होगी. फैंस सॉन्ग सुनने के लिए काफी उत्साहित है.
यह भी पढ़ें- Arvind Akela Kallu New Song: खेसारी लाल के बाद अब अरविंद अकेला कल्लू के साथ रोमांस करेगी आकांक्षा पुरी, पोस्टर में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
