Samar Singh-Shilpi Raj Bhojpuri Song: ‘रंगदरिया पगरिया’ में समर-शिल्पी की जोड़ी ने फिर चलाया जादू, काजल त्रिपाठी की अदाओं ने लगाया तड़का
Samar Singh-Shilpi Raj Bhojpuri Song: समर सिंह और शिल्पी राज का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘रंगदरिया पगरिया’ रिलीज हो चूका है. म्यूजिक वीडियो में काजल त्रिपाठी की शानदार परफॉर्मेंस और रोमांटिक केमिस्ट्री ने वीडियो को वायरल बना दिया है. टीम, म्यूजिक और खासियत जानें.
Samar Singh-Shilpi Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का नया रोमांटिक सॉन्ग ‘रंगदरिया पगरिया’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. यह गाना गुरुवार, 11 दिसंबर की सुबह 7 बजे Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया. वीडियो में समर के साथ एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. गाने को शिल्पी राज के सुरीले अंदाज और समर सिंह की दमदार आवाज ने और भी खास बना दिया है. ऐसे में अगर आपने इस सॉन्ग को अबतक नहीं सुना, तो आइए डिटेल्स बताते हैं.
‘रंगदरिया पगरिया’ की खासियत
सारेगामा हम भोजपुरी ने इंस्टाग्राम पर इसकी रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा, “@samarsinghh x @shilpi_raj_personal का नया गाना “रंगदारिया पगरिया” ft. @kajal_tripathiiii रिलीज हो चुका है. गाने को प्यार दें, सुनें, शेयर करें और रील्स बनाएं.”
म्यूजिक वीडियो में समर सिंह काजल त्रिपाठी से कहते नजर आते हैं कि उनपर सफेद कुर्ता-पजामा ज्यादा अच्छा लगता है. लेकिन शिल्पी राज की आवाज में काजल कहती हैं कि उनपर तो रंगबिरंगी पगड़ी ही ज्यादा सूट करती है. दोनों के बीच प्यार भरी नोकझोंक वीडियो को काफी दिलचस्प बनाती है. वहीं काजल त्रिपाठी के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन वीडियो का हाईलाइट हैं.
गाने की मजबूत टीम
- गायक: समर सिंह, शिल्पी राज
- गीत: छोटन मनीष
- स्टारिंग: काजल त्रिपाठी
- संगीत: अभिषेक तिवारी
- संकल्पना: समर मोदी
- निर्देशन: आशीष सत्यार्थी
- कोरियोग्राफी: अनुज मोर्या
- DOP: संतोष यादव, नवीन
- कैमरा: विवेक
- संपादन: पप्पू वर्मा
दोनों सिंगर्स का पिछला गाना भी रहा हिट
इससे पहले समर सिंह और शिल्पी राज ‘बिजली गिराई’ गाने में साथ नजर आए थे. दोनों की आवाज़ और सपना चौधरी के साथ समर सिंह की शानदार केमिस्ट्री ने इस सॉन्ग को और भी दमदार बना दिया. गाने के लिरिक्स भागीरथ पाठक ने लिखे थे, जबकि संगीत विराज जी का था. सॉन्ग का निर्देशन आशीष विद्यार्थी ने किया और कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने संभाली. प्रोजेक्ट नयन मौर्य का था और प्रोड्यूसर एकलीन्स क्वीन एंटरटेनमेंट थे.
यह गाना फैंस के बीच खूब पसंद किया गया था और बढ़िया हिट भी साबित हुआ.
