Ankush Raja New Bhojpuri Song: जल्द आएगा अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘लोरवा जनी गिरईहऽ’, पोस्टर में दिखी कपल की इमोशनल केमिस्ट्री
Ankush Raja New Bhojpuri Song: सिंगर-एक्टर अंकुश राजा का नया गाना 'लोरवा जनी गिरईहऽ' जल्द आने वाला है, ऐसा सिंगर ने बताया है. गाने का पोस्टर अंकुश ने रिलीज कर दिया है. पोस्टर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे.
Ankush Raja New Bhojpuri Song: सिंगर-एक्टर अंकुश राजा के रोमांटिक सॉन्ग ‘हमार दुलहनिया’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. अंकुश ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनका ये गाना इंस्टग्राम पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा था. सॉन्ग को अंकुश और शिल्पी राज ने गाया था और बोस रामपुरी का लिरिक्स था. अब अंकुश एक नया गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘लोरवा जनी गिरईहऽ’ है. इस गाने का पोस्टर आज जारी हो गया है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अंकुश राजा का नया सॉन्ग ‘लोरवा जनी गिरईहऽ’
गाने ‘लोरवा जनी गिरईहऽ’ के पोस्टर की बात करें ऐसा लग रहा है कि ये एक सैड सॉन्ग होगा. पोस्टर में एक्टर-एक्ट्रेस काफी दुखी दिख रहे हैं. एक्ट्रेस बड़ी उदासी के साथ एक्टर को देख रही है. इसे अंकुश राजा के साथ सोना सिंह ने गाया है. गाने का म्यूजिक विक्की वोक्स ने दिया है और डायरेक्टर संदीप राज और विवेक कुमार साजन है. एडिटर पप्पू वर्मा और मैनेजर नेता जी है. सॉन्ग में काजल त्रिपाठी नजर आएंगी. फिलहाल गाना किस दिन रिलीज होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
पोस्टर पर यूजर्स बोले- गाना सुपरहिट होगा
सॉन्ग के पोस्टर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, गाना सुपरहिट होगा. एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट. एक यूजर ने लिखा, भैया ये सैड सॉन्ग है क्या. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट और फायर वाला इमोजी बनाया है.
अंकुश राजा के ये गाने भी हुए पॉपुलर
अंकुश राजा का सॉन्ग ‘दुल्हा बनाईब’ भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. गाने में आस्था सिंह के साथ अंकुश की जोड़ी बनी है. सॉन्ग को शिल्पी राज और अंकुश ने गाया है. इसके अलावा उनका ‘घात ऐ राजा’ को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सॉन्ग में एक्ट्रेस गौरी सुब्बा ने काम किया था.
