Ankush Raja New Bhojpuri Song: बॉयफ्रेंड से दूर होने पर फूट-फूट कर रोई काजल त्रिपाठी, अंकुश राजा का नया इमोशनल गाना ‘लोरवा जनी गिरईहS’ सुन आ जाएंगे आंसू
Ankush Raja New Bhojpuri Song: सिंगर-एक्टर अंकुश राजा का नया ट्रैक 'लोरवा जनी गिरईहS' काफी इमोशनल करने वाला है. सॉन्ग में काजल त्रिपाठी अपने प्रेमी से दूर होने पर रोती है. उसका प्रेमी कहता है कि हमारे किस्मत में हमारा मिलना नहीं लिखा था.
Ankush Raja New Bhojpuri Song: सिंगर-एक्टर अंकुश राजा का लेटेस्ट ट्रैक ‘लोरवा जनी गिरईहS’ रिलीज हो गया है. बीते दिन अंकुश ने इस सॉन्ग के रिलीज को लेकर जानकारी दी थी और आज ये गाना रिलीज हो गया है. अंकुश भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हमेशा धमाकेदार गानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनका ये नया गाना आपको काफी भावुक कर देगा. इस रोमांटिक इमोशनल ट्रैक में काजल त्रिपाठी नजर आ रही है. सॉन्ग का वीडियो यहां देखिए.
‘लोरवा जनी गिरईहS’ है एक इमोशनल ट्रैक
सॉन्ग में काजल त्रिपाठी अपने बॉयफ्रेंड से कह रही है कि वह उसके बिना कैसे रहेगी. उसका प्रेमी उससे उससे वादा मांगता है कि अपने ससुराल जाने के बाद वह उसके लिए एक भी आंसू नहीं बहाएगी. वह कहता है कि भले ही तुम मुझे छोड़कर चली जाऊंगी, लेकिन तुम्हारे में मेरी जान बसी हुई है. काजल फिर कहती है कि तुम्हारे बिना ना हम खा पाएंगे और ना कुछ कर पाएंगे. वह फिर कहता है कि तुम अपने दिल को समझाना और मैं अपने दिल को समझा लूंगा. तुम जब ससुराल जाना तो एक भी आंसू नहीं बहाना. काजल का प्रेमी उसे समझा रहा कि हमारे किस्मत में मिलन नहीं है. काजल उसके लिए फूट-फूट कर रोती है.
जानें सॉन्ग किसने गाया है और म्यूजिक किसने दिया है?
सॉन्ग रिलीज चैनल- अंकुश राजा ऑफिशियल
सिंगर- अंकुश राजा, सोना सिंह
लिरिक्स- गर्दा सियाडीह
डायरेक्टर- संदीप राज, विवेक कुमार साजन
प्रोडक्शन- पंकज सोनी
एडिटर- पप्पू वर्मा
यूजर्स को पसंद आ रहा ये गाना
अंकुश राजा के सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया प्रस्तुति दी आपने. एक यूजर ने लिखा, प्यार ही दर्द है. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग अंकुश भैया. एक यूजर ने लिखा, गाना सुनकर रोना आ गया. एक यूजर ने लिखा, मेरे पहले प्यार की याद आ रही.
यह भी पढ़ें- Ankush Raja Pakadua Biyah Web Series: अंकुश राजा की वेब सीरीज ‘पकडुआ बियाह’ की धूम, अब घर बैठे देखें इस OTT पर
