Makar Sankranit Bhojpuri Songs: मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार के कई नाम हैं. कहीं उत्तरायण तो कहीं खिचड़ी के नाम से भी मकर संक्रांति मनाई जाती है. कोई बड़ा त्योहार हो और भोजपुरी गाने नहीं बनाए जाएं, ऐसा नहीं हो सकता है. यहां देखिए मकर संक्रांति पर जबर भोजपुरी गाने.
मकर संक्रांति पर खास भोजपुरी सॉन्ग
कुछ दिन पहले मकर संक्रांति को लेकर खुशबू और प्रवीण की आवाज में एक गाना रिलीज हुआ था. YouTube पर गाने को ज्यादा व्यूज नहीं मिले. गाने के बोल से आपका मनोरंजन जरूर होगा. गाने में कलाकारों की एक्टिंग भी ठीक है. मकर संक्रांति से लेकर दही-चूड़ा, तिलकुट का जिक्र किया गया है.
मकर संक्रांति के मौके पर ‘ठीक है’...
भोजपुरी सॉन्ग्स में ‘ठीक है’ शब्द को हिट कैचवर्ड के रूप में यूज किया जाता है. गाने लिखने वाले लाइन्स में ‘ठीक है’ डालकर उसके हिट होने की गारंटी समझते हैं. मकर संक्रांति पर साल 2019 में खुशबू की ही आवाज में एक गाना आया था. आप भी भोजपुरी गाने के शौकीन हैं तो इस गाने को सुन सकते हैं.
Posted : Abhishek.