Mahi Shrivastava Bhojpuri Song: ग्लैमरस लुक और परफेक्ट डांस मूव्स के साथ माही श्रीवास्तव ने जमाया रंग, ‘पिया काला साड़ी’ ने बटोरे 230 मिलियन से अधिक व्यूज
Mahi Shrivastava Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का गाना 'पिया काला साड़ी' फिर से एक बार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस गाने पर 230 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए. गाने में माही परफेक्ट डांस मूव्स के साथ आपको दीवाना बना देगी.
Mahi Shrivastava Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मी दुनिया में माही श्रीवास्तव काफी पॉपुलर है. एक बार फिर से उनका सुपरहिट गाना ‘पिया काला साड़ी’ (Piya Kala Sadi) धमाल मचा रहा है. सॉन्ग गोल्डी यादव ने गाया है और अब तक इस गाने पर 230 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. यूट्यूब पर सॉन्ग को दर्शक बार-बार सुनना पसंद कर रहे हैं. सॉन्ग की सुरीली धुन और रोमांटिक माहौल ने इसे युवा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय कर दिया.
‘पिया काला साड़ी’ (Piya Kala Sadi) पर आए इतने व्यूज
माही श्रीवास्तव ने ‘पिया काला साड़ी’ का एक छोटा सा क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सॉन्ग में माही कहती है कि उसने साड़ी पहनी है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. वह कहती है कि वह सज-धजकर अपने पिया को इम्प्रेस करना चाहती है. वह अपने पिया को लुभाने की कोशिश करती है. सॉन्ग में उनके डंस म्वूय भी गाने के साथ बिल्कुल फिट बैठ रहे हैं. सॉन्ग में उनका ग्लैमरस अंदाज दिख रहा है.
जानें सॉन्ग के बारे में
- वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल-पिया काली साड़ी
- सिंगर- गोल्डी यादव
- लिरिक्स- आशुतोष तिवारी
- म्यूजिक- साजन मिश्रा
- प्रोड्यूसर- रत्नाकर कुमार
- डीओपी- राजन
- डायरेक्टर- विजेल
- कोरियोग्राफर- गोल्डी जायसवाल
- प्रोडक्शन- पकंज सोनी
यूजर्स के क्या आए कमेंट
इस भोजपुरी गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, जब जब यह सॉन्ग सुना जाता है मन प्रसन्न हो जाता है जितना बार सुन सके इस सॉन्ग को अति सुंदर. एक यूजर ने लिखा, माही जी आप गाने में अच्छा डांस कर रही है. एक यूजर ने लिखा, जब यह गाना सुनते ही मेरा दिल बहुत खुश हो जाता है. एक यूजर ने लिखा, बढ़िया गाना है. एक यूजर ने लिखा, इस गाने का कोई तोड़ नहीं है. एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया माही मैडम को देखकर. एक यूजर ने लिखा, क्या बात है.
