Bhojpuri Song: रील लवर्स के लिए नया धमाका, देसी बीट्स और मजेदार लिरिक्स के साथ रिलीज हुआ शिल्पी राज का ‘पियवो चाही रूपियवो चाही’
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और ओम प्रकाश दीवाना का नया रील स्पेशल सॉन्ग ‘पियवो चाही रूपियवो चाही’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मजेदार लिरिक्स, देसी बीट्स और एनर्जेटिक डांस के साथ यह गाना रील बनाने वालों की पहली पसंद बनता जा रहा है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर रील लवर्स के लिए नया धमाका देखने को मिल रहा है. हाल ही में रिलीज हुआ रील स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग ‘पियवो चाही रूपियवो चाही’ सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह गाना खास तौर पर रील और शॉर्ट वीडियो बनाने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और रिलीज होते ही इसका क्रेज बढ़ने लगा है. इस गाने को भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज और ओम प्रकाश दीवाना ने अपनी आवाज दी है. शिल्पी राज की आवाज पहले से ही भोजपुरी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है, वहीं ओम प्रकाश दीवाना की एनर्जी और देसी अंदाज गाने में अलग ही रंग भर देता है.
गाने में दिखी इस जोड़ी की केमिस्ट्री
‘पियवो चाही रूपियवो चाही’ के बोल मनु मधुरिया ने लिखे हैं, जो सीधे लोगों से जुड़ते हैं. गाने के लिरिक्स हल्के-फुल्के और मजाकिया हैं, जो सुनते ही चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. यह गाना युवाओं के साथ-साथ हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो में ओम प्रकाश दीवाना और रिया प्रजापति नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर काफी फ्रेश और एनर्जेटिक लगती है. रिया प्रजापति का एक्सप्रेशन और ओम प्रकाश दीवाना का देसी स्वैग वीडियो को और भी दिलचस्प बना देता है.
गाने को मिले इतने व्यूज
इस गाने को राजा भट्टाचार्य और सोनू सरगम ने मिलकर तैयार किया है. म्यूजिक में देसी तड़का और मॉडर्न बीट्स का शानदार मेल देखने को मिलता है, जो गाने को बार-बार सुनने लायक बनाता है. वहीं कोरियोग्राफी संदीप रोबो ने की है, जिन्होंने स्टेप्स को खासतौर पर रील फ्रेंडली रखा है. यह गाना दीवाना म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे करीब 42 हजार व्यूज मिल चुके हैं. धीरे-धीरे गाने की लोकप्रियता बढ़ रही है और सोशल मीडिया पर इसके ऑडियो पर रील्स भी बनने लगी हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह के ‘घघरी’ गाने ने दर्शकों के बीच मचाया धमाल, 100 मिलियन पर पहुंचा व्यूज, देखें वीडियो
