Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे के तीज स्पेशल गाने ने फैंस को किया इमोशनल, ‘सईया मोर चनवा सूरज’ में पति के लिए प्रेगनेंसी में भी रखा व्रत
Bhojpuri Song: हरतालिका तीज 2025 से पहले भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे का तीज सॉन्ग "सईया मोर चनवा सूरज जस चमकत रहे" सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गाने में आम्रपाली गर्भवती होकर भी पति की लंबी उम्र के लिए कठिन तीज व्रत करती हैं.
Hartalika Teej Special Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों अपने अपने गाने को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में निरहुआ के साथ उनका नया गाना ‘बीड़ी’ रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके बाद अब हरतालिका तीज के मौके पर उनकी फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ का भावुक और तीज स्पेशल गाना “सईया मोर चनवा सूरज जस चमकत रहे” खूब वायरल हो रहा है. यह त्योहार इस साल 26 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और घर की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला उपवास रखती है.
आम्रपाली का समर्पण
इसी के साथ फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ का गाना “सईया मोर चनवा सूरज जस चमकत रहे” खास तौर पर तीज के मौके पर सुना जा रहा है. इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है. इस गाने में आम्रपाली दुबे गर्भवती महिला का किरदार निभा रही हैं. गाने का सबसे भावुक पल तब आता है जब वो प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए तीज का कठिन व्रत निभाती हैं. वहीं दूसरी ओर उनका पति अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए जिंदगी और मौत के बीच जूझता नजर आता है. आम्रपाली का यह समर्पण देखकर दर्शक भावुक हो जाते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ में आम्रपाली दुबे के साथ रितेश पांडे, रक्षा गुप्ता और विक्रांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में है. गाने में दिखाया गया इमोशनल सीक्वेंस फिल्म की कहानी को और मजबूत करता है. आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका हर गाना और फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जाता है. तीज के अवसर पर रिलीज हुआ उनका यह गीत महिलाओं की भावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सुहागिनों के बीच छाया अनु दुबे का ‘मोरा मांग के सेनुरवा’ गाना, तीज से पहले यूट्यूब पर मचा रहा धमाल’
