Bhojpuri: 15 अगस्त से पहले गूंजा पवन सिंह का ‘तिरंगा जान है मेरी’, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

Bhojpuri: स्वतंत्रता दिवस से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह का देशभक्ति गीत ‘तिरंगा जान है मेरी’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है. 6 साल पुराने इस गाने को यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने में पवन सिंह के जोश ने देशभक्ति के जज्बे को और बढ़ा दिया है.

By Shreya Sharma | August 11, 2025 10:03 AM

Bhojpuri: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस अब बस कुछ ही दिनों दूर है. जैसे-जैसे यह खास दिन नजदीक आ रहा है, देशभर में देशभक्ति का माहौल भी चरम पर पहुंच रहा है. गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह तिरंगे की शान और देशभक्ति की भावना देखने को मिल रही है. इसी देशभक्ति के माहौल में भोजपुरी फिल्मों और गानों की दुनिया भी पीछे नहीं है. यहां भी कई पुराने और नए गाने लोगों के बीच फिर से लोकप्रिय हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है पवन सिंह का मशहूर गाना ‘तिरंगा जान है मेरी’, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है. 

गिरते तिरंगे को बचाते है पवन सिंह

यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘वॉन्टेड’ का हिस्सा है, जिसे 6 साल पहले यूट्यूब के Wave Music चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को छोटे बाबा ने अपनी आवाज दी है और वे इसके म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं. गाने में दिखाया गया है कि कैसे एक तिरंगा हवा में लहराता है और फिर नीचे गिरने लगता है. पवन सिंह इसे जमीन पर गिरने से बचाने के लिए तेज दौड़ लगाते हैं और आखिर में झंडे को संभालकर अपनी शान बनाए रखते हैं. इस विजुअल के साथ गाने के बोल और संगीत मिलकर दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की लहर पैदा करते हैं.

13 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

भले ही यह गाना कई साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन 15 अगस्त से पहले एक बार फिर यह ट्रेंड में आ गया है. अब तक इसे यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस गाने को न केवल सुन रहे हैं बल्कि इसे अपनी रील्स और वीडियो में भी इस्तेमाल कर रहे हैं. पवन सिंह का यह एकमात्र देशभक्ति गाना नहीं है जो इस समय सुर्खियों में है. उनका एक और गाना ‘हमार देशवा महान’ भी तेजी से वायरल हो रहा है. यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का हिस्सा है और इसमें भी देश के प्रति प्रेम और गर्व को खूबसूरती से दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: राधा-कृष्ण के प्रेम में रंगा पवन सिंह का ‘कान्हा तू किसका दीवाना’ भजन, आपने देखा क्या?

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह का ‘राधे राधे’ बना यूट्यूब सेंसेशन, काजल राघवानी संग दिखा धमाकेदार अंदाज