Bhojpuri Film: रानी चटर्जी की ‘चुगलखोर बहुरिया’ का ट्रेलर रिलीज, ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर

Bhojpuri Film: रानी चटर्जी स्टारर फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जानिए फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बारे में सबकुछ.

By Sheetal Choubey | September 8, 2025 8:13 AM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी हर रोल में जान डाल देती हैं – चाहे इमोशनल सीन हो, कॉमेडी हो, एक्शन हो या रोमांस. दर्शक उनकी हर अदाकारी को पसंद करते हैं. अब रानी चटर्जी अपनी नई फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ लेकर आ रही हैं. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और इसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल.

‘चुगलखोर बहुरिया’ का ट्रेलर रिलीज

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “चुगलखोर बहुरिया का ट्रेलर देखा आप सभी ने? नहीं देखा है तो जल्दी से भोजपुरी सिनेमा के यूट्यूब चैनल पर जाकर देखिए.”

फिल्म की कहानी

‘चुगलखोर बहुरिया’ में रानी चटर्जी एक ऐसी बहू के किरदार में नजर आएंगी, जिसके पेट में कोई भी बात ज्यादा देर तक नहीं टिकती. उनकी चुगलखोरी की वजह से घर टूटते हैं, रिश्ते बिगड़ते हैं और हालात इतने गंभीर हो जाते हैं कि किसी की जान तक पर बन आती है. फिल्म में ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट के साथ एक सोशल मैसेज भी दिया गया है, जो पूरी फिल्म देखने पर सामने आएगा.

फिल्म की स्टारकास्ट और टीम

  • निर्देशक: इश्तियाक शेख ‘बंटी’
  • निर्माता: विनय सिंह, अंशुमान सिंह, मधु शर्मा
  • कहानी: सुरेंद्र मिश्रा, विवेक मिश्रा
  • म्यूजिक: साजन मिश्रा
  • कोरियोग्राफी: प्रसून यादव
  • गीतकार: शिब्बू गाजिपुरी, सुरेंद्र मिश्रा, प्यारेलाल यादव, शेखर मधुर

फिल्म अंशुमान सिंह फिल्म क्रिएशन और मैड्ज मूवीज के बैनर तले बनी है.

फिल्म की कास्ट

  • रानी चटर्जी
  • देव सिंह
  • ज्योति मिश्रा
  • अजय प्रताप सिंह
  • अवधेश मिश्रा
  • अनीता रावत
  • प्रीति शुक्ला

ये सभी कलाकार अपने-अपने दमदार किरदारों से फिल्म को खास बनाने वाले हैं.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Film: ‘भौजी हमार देवी भईया भगवान’ का इमोशनल ट्रेलर वायरल, रिश्तों की हकीकत झकझोर देगी

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav New Song Kishmish: खेसारी-नीलम गिरी की रोमांटिक जोड़ी ने मचाया धमाल, ‘किशमिश’ से लुटा फैंस का दिल