Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का इमोशनल भोजपुरी गाना ‘रेलिया’ रिलीज, पति की याद में तड़पती दिखीं तान्या शर्मा
Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘रेलिया’ Wave Music Bhojpuri पर रिलीज हो गया है. इमोशनल कहानी, तान्या शर्मा के देसी डांस मूव्स और झूमने वाला म्यूजिक गाने को खास बना रहा है.
Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस सिंगर शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘रेलिया’ अब Wave Music Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.
इस गाने में तान्या शर्मा एक इमोशनल पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं, जो अपने पति को याद करते हुए दर्द और इंतजार की भावना को बखूबी पर्दे पर उतारती हैं. कहानी उन महिलाओं की भावनाओं को दिखाती है, जिनके पति काम के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं. आइए इसकी बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
इमोशनल बोल, लेकिन झूमने वाला म्यूजिक
‘रेलिया’ के बोल भले ही दिल को छू लेने वाले और भावुक हैं, लेकिन इसका म्यूजिक पूरी तरह देसी टच लिए हुए है. गाने की धुन ऐसी है कि सुनते ही पैर थिरकने लगते हैं. यही वजह है कि यह गाना इमोशन और एंटरटेनमेंट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन गया है.
तान्या शर्मा के देसी मूव्स ने लूटी महफिल
‘रेलिया’ गाने की सबसे बड़ी खासियत तान्या शर्मा के देसी डांस मूव्स हैं. उनका एक्सप्रेशन, बॉडी लैंग्वेज और इमोशनल परफॉर्मेंस गाने को और भी खास बना देता है. सादगी भरे लुक में तान्या का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
शिल्पी राज की आवाज ने बढ़ाया असर
शिल्पी राज की दर्द भरी लेकिन मीठी आवाज इस गाने की जान है. उनकी सिंगिंग सीधे दिल तक पहुंचती है और गाने के इमोशनल टच को कई गुना बढ़ा देती है.
‘रेलिया’ गाने की पूरी टीम
- गायिका – शिल्पी राज
- फीचरिंग – तान्या शर्मा
- गीतकार – दिनेश रेलहन
- संगीत निर्देशक – रेलहान स्टूडियो, प्रकाश सोनी
- वीडियो डायरेक्टर – लक्की विश्वकर्मा
कुल मिलाकर, ‘रेलिया’ उन दर्शकों के लिए परफेक्ट गाना है जो इमोशनल भोजपुरी सॉन्ग्स के साथ देसी बीट्स का मजा लेना चाहते हैं.
