Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रिलीज होते ही फैंस के बीच छाया ‘दगाबाज रंगबाज’

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘दगाबाज रंगबाज’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. दमदार डांस, शेरनी अंदाज के साथ यह गाना तेजी से ट्रेंड कर रहा है. फैंस अक्षरा के लुक और एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

By Shreya Sharma | December 25, 2025 12:42 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह एक बार फिर अपने नए गाने के साथ आ चुकी है. हाल ही में उनका नया गाना ‘दगाबाज रंगबाज’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. गाने में अक्षरा सिंह का लुक और अंदाज बहुत वायरल हो रहा है. 1 दिन पहले रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक 1.1 लाख से ज्याद बार देखा जा चुका है. अक्षरा सिंह का यह गाना सोशल मीडिया पर भी अब ट्रेंड करने लगा है. हर कोई इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर कर रहे है.

शेरनी अवतार में दिखी अक्षरा

गाने की शुरुआत अक्षरा से होती है, जो कार से आ रही होती है. गाने में अक्षरा का डांस मूव्स और एक्सप्रेशन बहुत ही धांसू लग रहा है, जिसमें वह दगाबाज लोगों पर तंज कसते हुए कहती है कि दगाबाजी करने वाला रंगबाजी नहीं करता है. गाने का ये लाइन सभी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. अक्षरा सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री की शेरनी कहा जाता है और इस गाने में उनका शेरनी अवतार बहुत वायरल हो रहा है.

अक्षरा का पिछला गाना

गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे है और इस गाने को गोविंद ओझा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले अक्षरा सिंह का ‘झुमका सवा लाख का’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 1 लाख व्यूज मिल चुके है. इस गाने पर भी दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया और जमकर तारीफ की. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है और अपने फैंस को हर मोमेंट की तस्वीरें और विडियोज शेयर करती रहती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘मेहमान’ फिल्म का नया गाना रसगुल्ला राजाजी रिलीज, इस एक्ट्रेस संग अरविंद अकेला कल्लू ने किया जबरदस्त रोमांस

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Horror Movies: कई दिनों तक रूह में खौफ बना कर देगी भोजपुरी की ये डरावनी सुपरहिट फिल्में