Bhojpuri Horror Movies: कई दिनों तक रूह में खौफ बना कर देगी भोजपुरी की ये डरावनी सुपरहिट फिल्में

Bhojpuri Horror Movies: भूत-प्रेत, रहस्यमयी कहानियां, बदले की आग और बीच-बीच में हंसी का तड़का, भोजपुरी की इन फिल्मों में सब कुछ है. बैरी कंगना से लेकर बाप रे बाप तक, हर फिल्म में ऐसा खौफ है, जो स्क्रीन बंद होने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ता. तो आइए भोजपुरी की इन फिल्मों को देखते है.

By Shreya Sharma | December 25, 2025 6:57 AM

Bhojpuri Horror Movies: जब भी डरावनी फिल्मों की बात होती है, तो ज्यादातर लोग हॉलीवुड या बॉलीवुड का नाम लेते हैं. हॉलीवुड अपनी जबरदस्त टेक्नोलॉजी और वीएफएक्स के लिए जाना जाता है, तो बॉलीवुड ने राज, स्त्री और भूल भुलैया जैसी फिल्मों से दर्शकों को डराने के साथ हंसाया भी है. लेकिन भोजपुरी सिनेमा भी हॉरर के मामले में किसी से पीछे नहीं है. यहां बनी कई डरावनी फिल्मों ने दर्शकों की नींद उड़ा दी है और कई दिनों तक रूह में खौफ बैठा दिया है. इसी बीच आइए भोजपुरी की कुछ ऐसी ही बेहतरीन हॉरर फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो आज भी लोगों को डराने का दम रखती हैं.

बैरी कंगना

भोजपुरी सिनेमा की सबसे डरावनी फिल्मों में बैरी कंगना का नाम सबसे ऊपर आता है. साल 1992 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस दौर में दर्शकों को बुरी तरह डरा दिया था. फिल्म की कहानी रहस्यमयी थी और डरावने सीन इतने असरदार थे कि लोग थिएटर से निकलते वक्त भी सहमे हुए नजर आते थे. बाद में इसका दूसरा पार्ट भी बनाया गया, जिसमें रवि किशन और काजल राघवानी जैसे बड़े सितारे नजर आए. 

कलयुगी ब्रह्मचारी 2

अगर आपको हॉरर के साथ एक्शन और रोमांस भी पसंद है, तो कलयुगी ब्रह्मचारी 2 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और ऋचा दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी रहस्य और डर से भरी हुई है, वहीं एक्शन सीन्स और रोमांटिक एंगल इसे और भी मजेदार बना देते हैं. 

प्रेत की प्रेम कहानी

प्रेत की प्रेम कहानी एक ऐसी फिल्म है, जिसमें इंसान और भूत के बीच प्यार दिखाया गया है. अरविंद अकेला कल्लू की यह फिल्म जितनी अनोखी है, उतनी ही डरावनी भी है. फिल्म की कहानी दर्शकों को चौंकाती है और कई सीन ऐसे हैं, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. 

पति पत्नी और भूतनी

अगर आप डर के साथ हंसी का मजा लेना चाहते हैं, तो पति पत्नी और भूतनी जरूर देखें. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में यश कुमार मिश्रा और ऋचा दीक्षित नजर आए हैं. कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी में एक भूतनी आकर भूचाल मचा देती है. 

नंदिनी

नंदिनी एक प्रेत आत्मा के बदले की कहानी है. इस फिल्म में गौरव झा और संचिता बनर्जी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. कहानी भावनाओं और डर का ऐसा मिश्रण है कि दर्शक खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करने लगते हैं. आत्मा का दर्द, उसका गुस्सा और बदले की आग फिल्म को और ज्यादा प्रभावशाली बना देती है. 

बाप रे बाप

साल 2017 में आई बाप रे बाप भोजपुरी की उन फिल्मों में शामिल है, जो डर के साथ भरपूर हंसी भी देती है. गौरव झा और आंचल सोनी स्टारर इस फिल्म में हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है. मजेदार डायलॉग्स और डरावनी घटनाएं फिल्म को खास बनाती हैं.

ये भी पढ़ें: Neelkamal Singh Superhit Songs: शादी हो या DJ नाइट, नीलकमल सिंह के गानों के बिना अधूरी है हर भोजपुरी प्लेलिस्ट, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Aamrapali Dubey Video: आम्रपाली दुबे का डांस रील बना सोशल मीडिया सेंसेशन, ‘कटोरे कटोरे’ गाने पर लूटी महफिल, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के ‘गजब तोहार नैना’ में सोना पांडे की अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें VIDEO