Anuradha Paudwal Chhath Geet: 285 मिलियन व्यूज पार, छठ पूजा में अनुराधा पौडवाल के ‘उग हे सूरज देव’ गीत ने तोड़ा रिकॉर्ड

Anuradha Paudwal Chhath Geet: छठ पूजा 2025 के दूसरा दिन यानी खरना के मौके पर अनुराधा पौडवाल का सुपरहिट छठ गीत ‘उग हे सूरज देव’ फिर से वायरल हो रहा है. यह गीत T-Series Bhakti Sagar यूट्यूब चैनल पर 6 साल पहले रिलीज हुआ था और अब तक इसे 285 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

By Shreya Sharma | October 26, 2025 7:04 PM

Anuradha Paudwal Chhath Geet: आज छठ पूजा का दूसरा दिन है, जिसे हम खरना कहते है. आज सभी भक्त घाट पर निकलने की तैयारी सुबह से करते है और शाम में सूर्य देव को अर्घ्य देते है, जिसका सीन और इमोशन बहुत ही सुंदर होता है. इसी बीच छठ महापर्व का माहौल और भी खास हो गया है, जब एक बार फिर से अनुराधा पौडवाल का सुपरहिट छठ गीत ‘उग हे सूरज देव’ सुना जा रहा है. सोशल मीडिया पर रील्स में भी यह गाना खूब वायरल हो रहा है. 

285 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज 

यह गीत T-Series Bhakti Sagar के यूट्यूब चैनल पर लगभग 6 साल पहले रिलीज हुआ था. उस समय से लेकर अब तक इस गीत को यूट्यूब पर 285 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो इसकी पॉपुलैरिटी को साफ दिखाती है. ‘उग हे सूरज देव’ गाने में अनुराधा पौडवाल ने अपनी मधुर और भावपूर्ण आवाज से भक्तों के दिलों को छू लिया है. गीत के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और म्यूजिक सुरिंदर कोहली ने दिया है. यह गीत न केवल छठ पूजा की भक्ति को बढ़ाता है बल्कि सूर्य देव और छठी मैया के प्रति आस्था को और मजबूत करता है.

फैंस के बीच छा गया है गीत 

इस गीत को सुनते ही मन में शांति और खुशी का अनुभव होता है. हर साल छठ पूजा के समय यह गीत घाटों पर, घरों में और यूट्यूब पर भी खूब सुना जाता है. छठ पूजा का यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक मेल-जोल का भी प्रतीक है. ऐसे में अनुराधा पौडवाल का यह गीत पर्व के माहौल को और भी जीवंत बना देता है. लोग इसे यूट्यूब पर बार-बार सुनकर अपने मन को शांत करते हैं और सूर्य देव को अर्घ्य देने की भावना में खो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Chhath Geet List: सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे खेसारी लाल यादव के ये गीत, छठ पूजा में लगेगा मस्ती और भक्ति का तड़का

ये भी पढ़ें: Anuradha Paudwal Chhath Geet: एक बार फिर छठ पर गूंज रहा अनुराधा पौडवाल का ‘अरघ के बेर’, यूट्यूब पर मिले इतने व्यूज