Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया गाना ‘लिपस्टिक रहे ना देवेला’ हुआ वायरल, यूट्यूब पर मचा रहा तहलका

Ankush Raja Bhojpuri Song: सिंगर अंकुश राजा का नया गाना 'लिपस्टिक रहे न देवेला' रिलीज होते ही वायरल होने लगा. यूट्यूब पर गाना तहलका मचा रहा है. वीडियो में प्रियंका सिंह, प्रियमून सिंह और आकांक्षा दुबे भी हैं. गाने का पूरा वीडियो आप यहां देखिए.

Ankush Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा का नया गाना ‘लिपस्टिक रहे न देवेला’ रिलीज हो गया है. हाल ही में अंकुश ने ‘दुल्हा बनाईब’ गाना रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. अब उनका नया गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे. चलिए आपको गाने का डिटेल बताते हैं.

अंकुश राजा का नया गाना ‘लिपस्टिक रहे न देवेला’

सिंगर अंकुश राजा का नया गाना ‘लिपस्टिक रहे न देवेला’ आज नवंबर सुबह 6 बजे रिलीज किया गया. ये गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर अपलोड किया गया है. वीडियो में अंकुश के अलावा प्रियंका सिंह, प्रियमून सिंह और आकांक्षा दुबे हैं. ये गाना फिल्म दो बिहारी सब पर भारी का है. इस गाने को अंकुश के अलावा प्रियंका ने गाया है और म्यूजिक ओम झा ने दिया है. इसके लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी का है और डायरेक्टर रमेश नौटियाल है.

यहां देखें गाने का वीडियो

यूजर्स बोले- सुपरहिट गाना है

‘लिपस्टिक रहे न देवेला’ गाने पर मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भैया बहुत अच्छा गाना है. एक यूजर ने लिखा, 100 मिलियन व्यूज आएगा गाने पर. एक यूजर ने लिखा, क्या जबरदस्त गाना है. एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट गाना.

‘दुल्हा बनाईब’ में किस एक्ट्रेस के साथ नजर आए अंकुश राजा

अंकुश राजा का सॉन्ग ‘दुल्हा बनाईब’ इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस आस्था सिंह ने काम किया हैं और दोनों की जोड़ी कमाल की लगी है. गाने को शिल्पी राजा और अंकुश ने अपनी आवाज दी है. उसका संगीत विराज जी ने दिया है. अब तक गाने पर 363K व्यूज आ गए हैं और ये इसके व्यूज बढ़ ही रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘दुल्हा बनाईब’ रिलीज, दुल्हा बनने को बेताब दिखे सिंगर, वीडियो है जबरदस्त

यह भी पढ़ें- Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘सरसों के साग’ ने मचाया धूम, ट्यूब टॉप में बेहद हसीन लगी सपना चौहान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >