Anupama: क्या अनुपमा में फिर से वापसी होगी अनुज की? गौरव खन्ना ने कहा- मेरा किरदार मरा नहीं है
Anupama: गौरव खन्ना इन दिनों बिग बॉस 19 की जीत को एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि अब फैंस को लगता है कि अब उनकी वापसी सीरियल अनुपमा में हो सकती है. इस पर एक्टर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि राजन सर ने बहुत चालाकी से एक पत्ता अपने पास रखा है.
Anupama: हाल ही में गौरव खन्ना रियलिटी शो बिग बॉस 19 के विनर बने थे. सलमान खान के शो में उन्होंने अपने गेम से सबका दिल जीत लिया था. इन दिनों वह अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही कि क्या वह एक बार फिर से राजन शाही के सीरियल अनुपमा में वापस आएंगे. अनुपमा में गौरव, अनुज का रोल प्ले करते थे. उनके और रुपाली गांगुली के बीच शो में जबरदस्त केमेस्ट्री थी. हालांकि अनुज का किरदार मेकर्स ने खत्म कर दिया था. फिर भी फैंस को लगता है कि वह शो में वापस आएंगे. इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
क्या अनुपमा में होगी गौरव खन्ना की वापसी?
बिग बॉस 19 के फिनाले के दिन इंडिया फोरम्स से बातचीत में गौरव खन्ना ने सीरियल अनुपमा में अपनी वापसी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “मेरा किरदार मरा नहीं है. राजन सर ने बहुत चालाकी से एक पत्ता अपने पास रखा है. देखते हैं. उन्होंने मुझसे कुछ और भी वादा किया है, मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं, लेकिन वह मेरे साथ किसी और प्रोजेक्ट में भी कुछ करना चाहते थे. देखते हैं कि वह कब होता है.”
अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दिवाकर, पाखी से मिलने आता है. अनु दोनों को देख लेती है, लेकिन वह दिवाकर का चेहरा नहीं देख पाती. अनु, पाखी से पूछती है कि वह इतनी रात में लेट से क्यों आई. पाखी इसका उसे सही से जवाब नहीं देती है और कहती है वह एक रीयूनियन से लौटी है. वह अनु से कहती है कि इस उम्र में रात को देर तक नहीं जागे. अनु ये सुन कर सोचती है कि पाखी को क्या हो गया है. रजनी, अनु को अपने घर बुलाती है.
यह भी पढ़ें- Anupama Maha Twist: राही का साइको लवर दिवाकर करेगा पाखी से शादी, अपनी मां रजनी को छोड़कर इस शख्स के साथ रहेगी प्रेरणा
