10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी से मुकाबला है : रितिक धनजानी

नच बलिए छह के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चार जोड़ियां इस आखिरी राऊंड में अपना दमखम दिखाने के लिए मंच पर उतरने वाली हैं. इन जोड़ियों में से एक रितिक धनजानी और आशा नेगी की जोड़ी है. पवित्र रिश्ता धारावाहिक से सुर्खियों में आयी यह जोड़ी इस मंच पर खुद को […]

नच बलिए छह के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चार जोड़ियां इस आखिरी राऊंड में अपना दमखम दिखाने के लिए मंच पर उतरने वाली हैं. इन जोड़ियों में से एक रितिक धनजानी और आशा नेगी की जोड़ी है. पवित्र रिश्ता धारावाहिक से सुर्खियों में आयी यह जोड़ी इस मंच पर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है. अपने अब तक के अनुभव को रितिक यादगार मानते हैं.

इससे पहले झलक दिखला जा का हिस्सा रह चुके रितिक नच बलिए को ज्यादा चुनौतीपूर्ण करार देते हुए कहते हैं कि वहां हमें प्रशिक्षित कोरियोग्राफ्स के साथ परफॉर्म करना होता है. जो टेक्नीकली तौर पर हमारी गलतियों को आसानी से छुपा लेते थे लेकिन नच के मंच पर जब आप अपने पार्टनर के साथ परफॉर्म करते हैं तो आपको अपनी गलतियों से बचते हुए परफॉर्म करना होता है.

आप इस मंच पर गलतियां नहीं कर सकते क्योंकि यहां कोई कवरअप करने वाला नहीं है. वैसे आशा बहुत अच्छी परफॉर्मर है. मुझे इसका विश्वास था और आशा ने इस मंच पर यह साबित भी कर दिया. चार जोड़ियों में से रितिक को ज्यादा चुनौती क्या गुरमीत से लग रही है. इस सवाल पर रितिक साफ कहते हैं कि चारों में मुकाबला है क्योंकि हम चारों जोड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है तो ही फिनाले तक पहुंचे हैं.

हां गुरमीत और मैं धारावाहिक का हिस्सा रह चुके हैं इसलिए हमारी एक फैन फॉलिंग है लेकिन रिपुदामान- शिवाज्ञी, विनोद-रक्षा ठाकुर को भी कम नहीं आंका जा सकता है. जनता ही यह फैसला लेगी कि कौन इस मंच पर सर्वश्रेष्ठ रहा है. विनोद के पैर नहीं है लेकिन उसने हम सभी से मुकाबला किया है. उसके लिए उसकी जितनी सराहना की जाए कम है इसलिए मुझे ऐसे बयानों पर सख्त ऐतराज है जो यह कहते हैं कि उसका हैंडिकैप होना उसके लिए फायदेमंद हो सकता है. जनता उसे ज्यादा वोट दे सकती है. अरे वह अपनी मर्जी से ऐसा नहीं बना है.

तारीफ की बात यह है कि उसने हम सभी लोगों से वैसे ही मुकाबला किया है. उसे भी स्टैडिंग ओवेशन मिले हैं. आखिर में नच बलिए की सबसे अच्छी बात क्या रही इस पर रितिक ने मुस्कुराते हुए कहा कि इस शो के जरिये आशा और मुझे एक दूसरे को अधिक जानने का मौका मिला

.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें